बलिया : 12 साल से लंबित वरासत पर डीएम सख्त, लेखपाल निलंबित, कानूनगो को प्रतिकूल प्रविष्टि

बलिया। सिकंदरपुर तहसील में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। कार्यक्रम में कुल 95 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 5 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। अधिकांश शिकायतें भूमि एवं राजस्व संबंधी थीं।

डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी मामलों का निस्तारण समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए। समाधान दिवस में एक गंभीर मामला सामने आया, जहां अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग की जमीन बिना अनुमति अन्य जाति के लोगों के नाम बैनामा की गई थी। इस पर डीएम ने तत्काल जांच के आदेश दिए और साफ निर्देश दिया कि बिना सत्यापन के किसी भी तरह का बैनामा अनुमत न किया जाए।

यह भी पढ़े - Lucknow News: अलीगंज अग्निकांड के बाद दहशत में 11 परिवार, पार्क और रिश्तेदारों के घर गुजरी रात, गोदाम और हॉस्टल मालिक पर होगी कार्रवाई

ग्राम चेतन किशोर निवासी पंकज कुमार ने बताया कि उनके दिवंगत पिता शिवानंद राजभर की वरासत प्रक्रिया पिछले 12 वर्षों से लंबित है। इस पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को एक घंटे के भीतर वरासत दर्ज करने का आदेश दिया।

मामले में लापरवाही पाए जाने पर डीएम ने लेखपाल सुनील कुमार को निलंबित कर दिया, जबकि कानूनगो संजय कुमार सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश जारी किया। डीएम ने चेतावनी दी कि शासन की योजनाओं एवं नागरिकों की समस्याओं पर देरी या उदासीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कार्यक्रम में एसडीएम सिकंदरपुर, तहसीलदार, सीएमओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं

Latest News

बिजनौर: घंटों के हिसाब से कमरे, शराब व सुविधाएं… ओयो जैसे होटलों में फल-फूल रहा देह व्यापार, प्रशासन पर उठे सवाल बिजनौर: घंटों के हिसाब से कमरे, शराब व सुविधाएं… ओयो जैसे होटलों में फल-फूल रहा देह व्यापार, प्रशासन पर उठे सवाल
Bijnor News: बिजनौर जनपद के नूरपुर नगर में कई होटलों और रेस्टोरेंट्स में कथित रूप से देह व्यापार का अवैध...
लखनऊ : प्रदेशभर में आशा वर्कर्स की हड़ताल, सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन
उन्नाव : प्राथमिक विद्यालय में हंगामा, रसोइयों और सहायक अध्यापिका में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल
बलिया : 12 साल से लंबित वरासत पर डीएम सख्त, लेखपाल निलंबित, कानूनगो को प्रतिकूल प्रविष्टि
गोरखपुर : नाबालिग छात्रा ने स्कूल बस चालक से की शादी, पकड़े जाने के डर से दोनों ने खाया जहर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.