पहले प्रेमी की हुई जमकर धुनाई, फिर करवा दी प्रेमिका से शादी

Bihar News : वेलेंटाइन डे पर अपने प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को प्रेमिका के घर वालों ने जमकर पिटाई कर दी।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस की 112 टीम ने प्रेमी को प्रेमिका के घर वालों के चंगुल से छुड़ाकर इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। घटना बेतिया जनपद के जगदंबा नगर मोहल्ले की है। वहीं, प्रेमी ने घटना के बारे में बताया कि रमना मैदान में वह क्रिकेट मैच देख रहा था। इसी दौरान राजा, मेहदी हसन, साहिल, दिलशेर, समजद उसे जबरन खींचकर एक घर में ले गए। वहां लाठी से बुरी तरह मारा गया।

पीड़ित प्रेमी ने बताया कि लड़के के रिश्तेदारों ने उसे बांस, रॉड, लात-घूंसों से बहुत मारा। पीट-पीट कर लड़के का चेहरा खराब कर दिया है। यहा बता दें कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। दोनों के घरों की दूरी बहुत ही करीब है। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में से किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं कराई है। सूचना मिली है कि दोनों का निकाह करा दिया गया है। अगर शिकायत मिलती है तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े - स्कूल के बाहर 16 वर्षीय छात्रा की चाकुओं से गोदकर हत्या, आरोपी बॉयफ्रेंड फरार

इधर, लड़की ने प्रेमी को पीटता देख उसके घर वालों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद उसे बचाया जा सका। पिटाई के दौरान प्रेमिका अपने घर से निकलकर प्रेमी के घर पहुंच गई। उसने वाजिब के परिजनों को बताया कि आपके बेटे को मेरे घर वाले पीट रहे हैं। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और मोहल्ले के लोगों के हस्तक्षेप पर वाजिब को मुक्त कराया गया।

वाजिब को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कैजुएल्टी वार्ड में भर्ती कराया गया। वहीं, लड़की अपने घर जाने को तैयार नहीं थी। उसका कहना था कि परिवार वाले उसे मार डालेंगे। बुधवार को दोनों प्रेमियों के परिजनों के राजी होने पर निकाह तय हुआ, जिसके बाद प्रेमी को अस्पताल से इलाज के बाद घर ले जाया गया और उसकी प्रेमिका से निकाह पढ़वाया गया। निकाह के बाद दोनों दंपती एक साथ रह रहे हैं।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.