- Hindi News
 - उत्तर प्रदेश
 - लखनऊ
 - आयुष्मान पोर्टल में बड़ा घोटाला, 300 फर्जी कार्ड बने; सांचीज के अफसरों पर संदेह गहराया
 
आयुष्मान पोर्टल में बड़ा घोटाला, 300 फर्जी कार्ड बने; सांचीज के अफसरों पर संदेह गहराया
                                                 लखनऊ। आयुष्मान भारत योजना के पोर्टल में हैकिंग कर 300 फर्जी कार्ड तैयार करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इन कार्डों के जरिए जालसाजों ने करोड़ों रुपये का लाभ उठा लिया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी तो सांचीज (स्टेट एजेंसी फॉर कॉम्प्रिहेंसिव हेल्थ इंश्योरेंस एंड मैनेजमेंट) के कई अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई।
पिछले छह महीनों में सांचीज की ओर से हजरतगंज थाने में दो एफआईआर दर्ज कराई गईं, लेकिन शिकायत के बाद भी अधिकारी जांच से जुड़े दस्तावेज पुलिस को उपलब्ध नहीं करा रहे। इससे पहले भी इसी एजेंसी के तीन अधिकारियों की आईडी का दुरुपयोग कर करीब 10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई थी। उस मामले में नोडल अधिकारी डॉ. बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने जून में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन कुछ समय बाद वे रिटायर हो गए और अहम दस्तावेज पुलिस को नहीं सौंपे गए।
हजरतगंज पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि लेखाधिकारी, मैनेजर और सीईओ की लॉगिन आईडी का उपयोग कर 22 रातों में 39 अस्पतालों को 10 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया था। एडीसीपी पूर्वी जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि विशेष जांच टीम गठित कर दी गई है और सभी पहलुओं की तहकीकात की जा रही है। जल्द ही संबंधित कर्मचारियों के बयान दर्ज किए जाएंगे।
