साबरमती एक्सप्रेस में आर्मी जवान की हत्या, चलती ट्रेन में वारदात से मचा हड़कंप

राजस्थान में बीकानेर होते हुए गुजर रही जम्मूतवी–साबरमती एक्सप्रेस में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। चलती ट्रेन में भारतीय सेना के जवान की हत्या कर दी गई, जिसके बाद रेलवे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही आरपीएफ एवं जीआरपी हरकत में आई और कुछ ट्रेन अटेंडेंट्स को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।

आरपीएफ थाना बीकानेर के SHO आनंद कुमार ने बताया कि इंडियन आर्मी का जवान जिगर कुमार चौधरी, पंजाब के फिरोजपुर से साबरमती एक्सप्रेस में सवार हुआ था। गुजरात पहुंचने से पहले लूणकरणसर और बीकानेर स्टेशन के बीच उसका कुछ युवकों के साथ विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने जवान पर चाकू से कई वार कर दिए। हमले के बाद कोच में खून फैल गया और जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़े - कैसा होगा 2025 का ददरी मेला: जानें ले-आउट और 10 खास बातें

बीकानेर स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही घायल जवान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। प्रारंभिक आशंका है कि विवाद ट्रेन के संविदा अटेंडेंट्स से हुआ था, इसी कड़ी में कुछ अटेंडेंट्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि हमले में शामिल युवक फरार बताए जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.