- Hindi News
- भारत
- Delhi Bomb Threat: DPS स्कूल को उड़ाने की ई-मेल से धमकी, तलाशी अभियान जारी
Delhi Bomb Threat: DPS स्कूल को उड़ाने की ई-मेल से धमकी, तलाशी अभियान जारी

नई दिल्ली। दिल्ली के द्वारका सेक्टर-23 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। ई-मेल के जरिए मिली इस धमकी के बाद स्कूल परिसर में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
यह घटना पिछले 11 दिनों में छठी बार है, जब दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। लगातार मिल रही इन धमकियों से सुरक्षा एजेंसियों पर दबाव बढ़ गया है।
सुरक्षा बलों ने स्कूल परिसर की घेराबंदी कर जांच तेज कर दी है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
पुलिस साइबर क्राइम यूनिट के सहयोग से ई-मेल की सत्यता और धमकी देने वाले की पहचान करने में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
हालिया धमकियों के मद्देनजर, सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं। पुलिस इसे किसी शरारती तत्व की हरकत मानकर जांच कर रही है, लेकिन सभी संभावनाओं पर काम किया जा रहा है। पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की है।