- Hindi News
- भारत
- DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, मोदी सरकार ने DA में 3% बढ़ोतरी को दी मंजूरी
DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, मोदी सरकार ने DA में 3% बढ़ोतरी को दी मंजूरी
.jpg)
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आज केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से लागू होगी। कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस फैसले की जानकारी दी।
कितना बढ़ा DA?
नई वृद्धि के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता उनके मूल वेतन का 58% हो जाएगा। इस साल जनवरी-जून में केवल 2% की बढ़ोतरी हुई थी, जो पिछले छह वर्षों में सबसे कम थी।
वेतन में कितना इजाफा होगा?
उदाहरण के तौर पर यदि किसी कर्मचारी का मूल वेतन 36,000 रुपये है तो 3% बढ़ोतरी से उसके वेतन में हर महीने 1080 रुपये का इजाफा होगा। पेंशनभोगियों को भी इसी अनुपात में लाभ मिलेगा और महंगाई राहत (DR) में भी बढ़ोतरी होगी।
सातवां और आठवां वेतन आयोग
वर्तमान में महंगाई भत्ते की गणना सातवें वेतन आयोग के तहत की जाती है, जिसका कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। अनुमान है कि आठवां वेतन आयोग अगले साल मध्य तक लागू हो सकता है।
1.5 करोड़ कर्मचारियों को लाभ
केंद्र सरकार के इस फैसले से देशभर के करीब 1.5 करोड़ केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगी सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। इसे दिवाली से पहले कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा माना जा रहा है।