- Hindi News
- भारत
- Bihar Election News: पवन सिंह की बुद्धि और विवेक काम नहीं कर रहा- तेज प्रताप यादव
Bihar Election News: पवन सिंह की बुद्धि और विवेक काम नहीं कर रहा- तेज प्रताप यादव

पटना। बिहार के पूर्व मंत्री और जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेज प्रताप यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छठ महापर्व को यूनेस्को की सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल कराने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व बिहारवासियों का आस्था का पर्व है और इसे बढ़ावा दिया जाना स्वागत योग्य कदम है।
जनशक्ति जनता दल और चुनावी रणनीति
तेज प्रताप ने अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल के चुनाव चिन्ह ‘ब्लैकबोर्ड’ का जिक्र करते हुए कहा कि इसे जनता का अच्छा समर्थन मिल रहा है। ब्लैकबोर्ड शिक्षा का प्रतीक है और लोग इससे जुड़ाव महसूस कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी जमीनी स्तर पर मजबूती से काम कर रही है।
प्रशांत किशोर पर हमला
तेज प्रताप यादव ने जनसुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि महुआ में जनसुराज की गाड़ी से उनके एक कार्यकर्ता को चोट लगी और उनके समर्थकों पर हमले कराए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर लगातार दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं, लेकिन कहीं ऐसा न हो कि खुद ही फंस जाएं कि उनके पास इतनी बड़ी रकम कहां से आई।