- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- रामपुर
- Rampur News: फैजनगर में घरेलू विवाद के बाद महिला की संदिग्ध हालात में मौत, गला दबाकर हत्या का आरोप
Rampur News: फैजनगर में घरेलू विवाद के बाद महिला की संदिग्ध हालात में मौत, गला दबाकर हत्या का आरोप

रामपुर। फैजनगर क्षेत्र में घरेलू विवाद के चलते एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना से परिजनों और दोनों बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। सिविल लाइन इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि महिला की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारण स्पष्ट हो सकेगा।
15 दिन पहले छुट्टी पर घर आया था पति
मृतका के परिजनों ने बताया कि उसका पति 15 दिन पहले छुट्टी पर घर आया था और उसने अवकाश बढ़ाने के लिए आवेदन भी दिया था। इस दौरान वह पत्नी के साथ कम और शहर में ज्यादा समय बिताता था। परिजनों का कहना है कि उन्होंने हाल ही में उसके नाम पर चार बीघा जमीन भी करवाई थी और कुछ दिन पहले जानवर बेचकर भी पैसे दिए थे। सूत्रों के अनुसार, पति के किसी अन्य महिला से संबंध होने की भी चर्चा है।
फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।