- Hindi News
- भारत
- पत्रकारिता समाज को नई दिशा देने का माध्यम : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
पत्रकारिता समाज को नई दिशा देने का माध्यम : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के सत्र 2025-26 के शुभारंभ व ‘अभ्युदय 2025’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
उन्होंने कहा कि पत्रकारिता का अर्थ केवल आरंभ नहीं, बल्कि समाज को सही दिशा देने वाली निरंतर यात्रा है। पं. माखनलाल चतुर्वेदी ने अपने पत्रकारिता कार्यों से न केवल स्वतंत्रता आंदोलन को बल दिया, बल्कि हिंदी भाषा को प्रतिष्ठित करने का भी महत्वपूर्ण अभियान चलाया। विश्वविद्यालय के माध्यम से उनके गौरवशाली जीवन पक्षों को आगे लाने का कार्य जारी रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार भारतीय ज्ञान परंपरा और संस्कृति के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। विश्वविद्यालयों में ‘कुलपति’ की जगह ‘कुलगुरु’ शब्द का प्रयोग इसी परंपरा का हिस्सा है। उन्होंने त्यौहारों के पीछे छिपे संदेशों को जनसामान्य तक पहुँचाने पर बल देते हुए विजयादशमी पर शस्त्र पूजन की परंपरा का भी उल्लेख किया।
कार्यक्रम में प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास ने युवाओं को पत्रकारिता में तटस्थता और ईमानदारी बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि भाषा पर पकड़ और समाचार लेखन की समझ के लिए युवाओं को कम से कम तीन साल प्रिंट मीडिया का अनुभव अवश्य लेना चाहिए।
विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने संस्थान की प्राथमिकताओं और नवाचारों की जानकारी दी। इस अवसर पर मंत्री कृष्णा गौर, भोपाल की महापौर मालती राय, विधायक रामेश्वर शर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने परिसर में माखनलाल चतुर्वेदी की प्रतिमा का अनावरण, पौधरोपण तथा स्वतंत्रता पूर्व और पश्चात की ऐतिहासिक घटनाओं पर केंद्रित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।