- Hindi News
- भारत
- Budget 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने की बजट की तारीफ, जानें अन्य नेताओं की प्रतिक्रिया
Budget 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने की बजट की तारीफ, जानें अन्य नेताओं की प्रतिक्रिया

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई अन्य नेताओं ने बजट 2025 की सराहना की है। इस बजट में गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं के समग्र विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी वित्त मंत्री की बेंच पर गए और मोदी 3.0 सरकार का पहला आम बजट पेश करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। बता दें कि यह निर्मला सीतारमण का लगातार आठवां बजट है। इससे पहले 2024 में लोकसभा चुनाव के बाद उन्होंने अंतरिम बजट पेश किया था।
The #ViksitBharatBudget2025 reflects our Government’s commitment to fulfilling the aspirations of 140 crore Indians. https://t.co/Sg67pqYZPM
— Narendra Modi (@narendramodi) February 1, 2025
प्रधानमंत्री मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी बजट की तारीफ की।
नेताओं की प्रतिक्रियाएं
1. अमित शाह: "यह बजट आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप"
गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा,
"बजट-2025 विकसित और श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट है। किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिलाओं और बच्चों की शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य से लेकर स्टार्टअप, इनोवेशन और निवेश तक हर क्षेत्र को समाहित करता यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है। इस सर्वसमावेशी और दूरदर्शी बजट के लिए पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देता हूं।"
बजट-2025 विकसित और हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट है।
— Amit Shah (@AmitShah) February 1, 2025
किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिला और बच्चों की शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य से लेकर Start Up, Innovation और Investment तक, हर क्षेत्र को समाहित करता यह बजट मोदी जी के…
2. जेपी नड्डा: "बजट विकसित भारत की प्रतिबद्धता का प्रतीक"
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बजट को ‘विकसित भारत’ की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा,
"यह बजट सभी वर्गों के हित में है। इसमें महिलाओं, मजदूरों, किसानों, युवाओं और मध्यमवर्गीय परिवारों को आर्थिक राहत, स्वास्थ्य सुविधाएं, उद्योग, निवेश और निर्यात जैसे सभी क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखा गया है। यह सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के नवनिर्माण की दिशा तय करेगा। प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इस ऐतिहासिक बजट के लिए बधाई देता हूं।"
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में NDA सरकार का आम बजट सर्वजनहिताय एवं सर्वजन सुखाय के साथ ही ‘विकसित भारत’ निर्माण के संकल्प की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) February 1, 2025
यह आम बजट सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के नवनिर्माण को दिशा प्रदान करेगा। इसमें महिला, मजदूर,…
3. नितिन गडकरी: "यह बजट भारत के आर्थिक नेतृत्व की दिशा तय करेगा"
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बजट की प्रशंसा करते हुए लिखा,
"2047 तक भारत के आर्थिक नेतृत्व की दिशा तय करने वाला यह दूरदर्शी बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री सीतारमण की दूरदृष्टि को दर्शाता है। यह प्रगतिशील रोडमैप भारत के प्रमुख क्षेत्रों को मजबूत करेगा और रणनीतिक निवेश के माध्यम से समावेशी विकास को सुनिश्चित करेगा।"
उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें कहा, "यह बजट अर्थव्यवस्था को बूस्ट करेगा और विशेष रूप से सड़क और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाएगा। इनकम टैक्स में 12 लाख रुपये तक की राहत भी महत्वपूर्ण है। यह रोजगार सृजन में मदद करेगा और भारत की विकास यात्रा को गति देगा।"
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और वित्त मंत्री श्रीमती @nsitharaman जी का अभिनंदन!#Budget2025 #UnionBudget2025 #UnionBudget #ViksitBharatBudget2025 pic.twitter.com/Qn7wNDfj3b
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) February 1, 2025
4. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी: "हर वर्ग का उत्थान सुनिश्चित"
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बजट को "विकासोन्मुखी और सर्वस्पर्शी" करार दिया। उन्होंने कहा,
"यह बजट देश के किसानों, महिलाओं, युवाओं और वंचित वर्ग के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण प्रावधानों से युक्त है। इससे आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को नई गति मिलेगी और स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। स्वास्थ्य, शिक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार के साथ यह बजट देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।"
5. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव: "यह बजट कल्याणकारी और समावेशी"
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बजट को गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं के समग्र विकास का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा,
"यह बजट स्टार्टअप्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और नवाचार को बढ़ावा देने के साथ-साथ अंत्योदय की भावना को भी दर्शाता है। यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम है। प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को इस कल्याणकारी बजट के लिए बधाई देता हूं।"
बजट 2025 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय मंत्रियों और राज्यों के मुख्यमंत्रियों तक सभी ने इसकी प्रशंसा की। नेताओं का मानना है कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और गरीबों, युवाओं, किसानों, महिलाओं, स्टार्टअप्स, निवेश और बुनियादी ढांचे के विकास पर विशेष ध्यान देता है।
अब देखने वाली बात होगी कि यह बजट आर्थिक विकास और रोजगार सृजन में कितना प्रभावी साबित होता है।