Bikaner News: सरकारी स्कूल में दर्दनाक हादसा, पानी के टैंक में गिरने से तीन छात्राओं की मौत

बीकानेर: बीकानेर के नोखा क्षेत्र में स्थित एक सरकारी स्कूल में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। खेलते-खेलते तीन छात्राएं स्कूल परिसर में बने पानी के टैंक (टांका) पर चढ़ गईं, लेकिन जर्जर पट्टियां अचानक टूट गईं, जिससे वे सीधे टैंक में गिर पड़ीं। आसपास खेल रहे बच्चों ने तुरंत शिक्षकों को सूचना दी, जिसके बाद उन्हें बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए गए। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से तीनों बच्चियों को बाहर निकाला गया, लेकिन अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह दुर्घटना नोखा क्षेत्र के देवानाडा (केडली गांव) स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में हुई। मृतक छात्राओं की पहचान प्रज्ञा (8) पुत्री रेखाराम जाट, भारती पुत्री ओमाराम जाट और रवीना पुत्री बागाराम के रूप में हुई है। हादसे के दौरान वे स्कूल परिसर में बने पानी के टैंक के ऊपर खेल रही थीं, तभी जर्जर पट्टियां अचानक गिर गईं और वे करीब आठ फीट गहरे टैंक में जा गिरीं, जिसमें 15 फीट तक पानी भरा हुआ था।

यह भी पढ़े - शिक्षक बन गए दुश्मन: खरगोन के स्कूल में महिला प्राचार्य और लाइब्रेरियन में जमकर झगड़ा, वीडियो वायरल

बचाव कार्य और प्रशासन की लापरवाही

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत ट्रैक्टर बुलाकर मोटर की मदद से टैंक से पानी बाहर निकाला गया। इसके बाद सीढ़ी लगाकर तीन ग्रामीण टैंक में उतरे और काफी प्रयासों के बाद बच्चियों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

गौरतलब है कि स्कूल की प्रधानाचार्य संतोष ने 18 दिसंबर 2024 को ही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को इस जर्जर टैंक की खतरनाक स्थिति की सूचना दी थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि टैंक पांच इंच तक जमीन में धंस चुका था और कभी भी गिर सकता था। इसके बावजूद मरम्मत नहीं कराई गई। करीब 23 साल पुराने इस टैंक को ऊपर से सिर्फ पट्टियों से ढंका गया था, जो समय के साथ कमजोर हो चुकी थीं।

जांच शुरू, प्रशासन सवालों के घेरे में

इस हादसे की सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़ और थानाधिकारी अमित स्वामी अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई। इस दर्दनाक घटना ने स्कूल प्रशासन और संबंधित अधिकारियों की लापरवाही को उजागर कर दिया है, जिसने तीन मासूम जिंदगियों को छीन लिया।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.