Bihar Crime: पकड़ौआ शादी का खूनी अंत, ट्रिपल मर्डर से दहला इलाका

Triple Murder Pakadwa Vivah Case : बिहार के बेगूसराय से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आहुक गांव में पकड़ौआ शादी कराने को लेकर ससुर ने अपने बहु, पिता और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। ट्रिपल मर्डर के बाद इलाके सनसनी फैल गयी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान नीलू कुमारी (25), नीलू के पिता उमेश यादव और भाई राजेश यादव के रूप में हुई है। 

बताया जा रहा है कि उमेश यादव और राजेश यादव ने दो साल पहले नीलू कुमारी की पकड़ौआ शादी गोविंदपुर गांव निवासी संजय यादव के पुत्र हिमांशु उर्फ मान सिंह से करा दी थी। इस वजह से नीलू के ससुराल वाले उसे नहीं रख रहे थे। लड़के के घरवाले उसकी दूसरी शादी करा रहे थे। जब नीलू के मायके वालों को इस बात का पता चला तो वे उसे उसके ससुराल लेकर गये। वहां नीलू के ससुर से मायके वालों की हाथापाई हो गयी। गुस्से में नीलू के ससुर ने बंदूक निकाली और अपनी बहु, उसके पिता और भाई को गोली मार दी। इससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़े - संयुक्त राष्ट्र के यंग लीडर्स फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स के लिए संजना सांघी बनीं प्रतिष्ठित जज पैनल का हिस्सा

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.