Bhagalpur News: प्यार के चक्कर में युवती ने रची खुद के अपहरण की साजिश, मांगी 10 लाख की फिरौती, खुला भेद तो पुलिस हैरान

भागलपुर के नवगछिया से प्यार में अपहरण और फिरौती का एक मामला सामने आया है. जहां ऑनलाइन ट्रेडिंग में प्रेमी को हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रेमिका ने प्रेमी व उसके दोस्तों के साथ मिल कर खुद के अपहरण की साजिश रच डाली. इसके बाद प्रेमी ने प्रेमिका के नाना से 10 लाख रुपये फिरौती की मांग भी कर डाली. इस मामले का खुलासा दोनों की बरामदगी के बाद नवगछिया के पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने किया. पुलिस ने भागलपुर स्थित लॉज से प्रेमी-प्रेमिका के साथ ही प्रेमी के दो दोस्तों को भी हिरासत में लिया है.

नाना ने थाने में अपहरण का दिया था आवेदन

यह भी पढ़े - Operation Sindoor Live: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में निर्दोषों की सुरक्षा रही प्राथमिकता : कर्नल सोफिया की प्रेस ब्रीफिंग के प्रमुख बिंदु

एसपी ने बताया कि नवगछिया थाना क्षेत्र के मस्जिद रोड के अशोक रजक ने पुलिस के पास नतिनी के अपहरण के संबंध में आवेदन दिया था. जिसमें बताया गया था कि 20 जनवरी को उनकी नतिनी बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज गयी थी. शाम सात बजे काॅलेज से नहीं लौटी, तो नवगछिया थाने में मिसिंग इंट्री कर कार्रवाई की गयी.

10 लाख रुपये की मांगी थी फिरौती

पुलिस को सूचना मिली कि नेहा कुमारी का अपहरण कर लिया गया है. अपहरणकर्ताओं ने नेहा कुमारी के मोबाइल से फोन कर उसके परिजन से 10 लाख रुपये की मांग रहे हैं. घटना की गंभीरता को देखते हुए छापेमारी टीम का गठन किया गया. पुलिस अनुसंधान में नेहा भागलपुर के लॉज में मिली. पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

इन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया

हिरासत में लिए गये तीन लोगों में श्रीपुर के आयुष कुमार, आशीष कुमार और गौरव कुमार है. छापेमारी दल में नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण, बिहपुर थानाध्यक्ष राजेश रंजन कुमार, कदवा ओपी प्रभारी अशुतोष कुमार, अनि मनीष कुमार, अनि शिव प्रसाद रमानी मौजूद थे.

कॉलेज में हुआ प्यार

पूछताछ में अपहृत नेहा ने पुलिस को बताया कि वह बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज में बीए पार्ट वन की छात्रा है. वह पिछले साल 14 दिसंबर को एडमिशन के लिए कॉलेज गयी थी. कॉलेज में ही श्रीपुर के आशीष कुमार से संपर्क हुआ और दोनों का प्यार परवान चढ़ा.

प्रेमी के दोस्त के साथ मिलकर रची अपहरण की साजिश

छात्रा ने बताया कि आशीष ऑनलाइन ट्रेडिंग में रुपये लगाता था, जिसमें उसको 40 हजार रुपये का नुकसान हो गया था. वह बहुत परेशान था. दोस्त आयुष और गौरव की सलाह पर अशीष ने पूरी बात नेहा को बतायी. नेहा ने बताया कि सब ने मिलकर मेरे अपहरण की झूठी कहानी रच दी. वह कॉलेज गयी, तो प्रेमी अपने साथ ले जाकर भागलपुर के लॉज में रख दिया और नाना से 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की.

पुलिस लड़का पक्ष में बोलने का बना रही दबाव

लड़की व लड़के दोनों को नवगछिया आदर्श थाना में रखा गया है. दोनों से पूछताछ की गयी. इधर, लड़की के नाना अशोक रजक ने बताया कि लड़का के पक्ष में बयान देने के लिए पुलिस उसकी नतिनी को टॉर्चर कर रही है. पुलिस जबरन नेहा से बयान दिलवा रही है. अभी तक उन्हें नेहा से मिलने तक नहीं दिया गया है. घटना के बाद से बच्ची डरी है. पुलिस परिजनों से मिलने नहीं दे रही है.

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.