दर्शकों को लुभा रही लघु फिल्म 'Country of Blind', विशिष्ट पोशाकें देखकर हुए आश्चर्यचकित

नई दिल्ली। फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक राहत शाह काजमी द्वारा निर्देशित और एच.जी. वेल्स द्वारा रचित लघु फिल्म ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ दर्शकों को लुभा रही है। फिल्म को अधिकतर कश्मीर में फिल्माया गया है। इसमें कलाकारों द्वारा पहनी गयी विशिष्ट पोशाकें प्रसिद्ध टीवी और सिनेमा कॉस्ट्यूम डिजाइनर 'द क्वीन ऑफ कॉस्ट्यूम' की ज़ेबा साजिद ने तैयार की हैं।

 इससे पहले उन्होंने फिल्म 'लिहाफ़' (2019) में भी पोशाकें तैयार की थी और उनके द्वारा तैयार की गयीं विशिष्ट पोशाकें को देखकर दर्शक आश्चर्यचकित थे। उन्हें विश्वास है कि एक फिर अपने द्वारा डिजाइन किए गए विशिष्ट परिधानों के माध्यम से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगी। इस फिल्म को फिल्माने से पहले नेत्रहीन लोगों के दैनिक जीवन के सार और बुनियादी काम करने के दौरान उनके द्वारा किए जाने वाले संघर्षों को समझने के लिए नेत्रहीन लोगों पर आधारित कई फिल्में देखीं। 

यह भी पढ़े - मोनालिसा ने किया खुलासा, इस गाने से है उन्हें 'बेइंतहा प्यार', बैकलेस लुक में कराया धाकड़ फोटोशूट

ज़ेबा बताती हैं कि उन्होंने प्रत्येक किरदार के लिए जो पोशाकें डिज़ाइन कीं, वे न तो दर्जी द्वारा बनाई गईं और न ही मशीन से बनाई गईं। सभी पोशाकें नेत्रहीनों की भूमिका में रहकर तैयार की गयी हैं। इस फिल्म में अनूठे तरीके से जीवन को बिताते हुए दिखाया गया हैं, जिसमें अभिनेत्री हिना खान को दो अलग-अलग रंगों की चप्पलें पहने हुआ दिखाया गया है। वह बताती हैं कि कैसे उन्होंने अपनी प्री-प्रोडक्शन चर्चाओं के दौरान दृष्टिबाधित लोगों के साथ जंगलों में रहने वाले मनुष्यों के रूप में पात्रों की कल्पना की। इस फिल्म को छह अक्टूबर को अमेरिका में रिलीज किया गया है। 

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.