- Hindi News
- मनोरंजन
- दर्शकों को लुभा रही लघु फिल्म 'Country of Blind', विशिष्ट पोशाकें देखकर हुए आश्चर्यचकित
दर्शकों को लुभा रही लघु फिल्म 'Country of Blind', विशिष्ट पोशाकें देखकर हुए आश्चर्यचकित

नई दिल्ली। फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक राहत शाह काजमी द्वारा निर्देशित और एच.जी. वेल्स द्वारा रचित लघु फिल्म ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ दर्शकों को लुभा रही है। फिल्म को अधिकतर कश्मीर में फिल्माया गया है। इसमें कलाकारों द्वारा पहनी गयी विशिष्ट पोशाकें प्रसिद्ध टीवी और सिनेमा कॉस्ट्यूम डिजाइनर 'द क्वीन ऑफ कॉस्ट्यूम' की ज़ेबा साजिद ने तैयार की हैं।
ज़ेबा बताती हैं कि उन्होंने प्रत्येक किरदार के लिए जो पोशाकें डिज़ाइन कीं, वे न तो दर्जी द्वारा बनाई गईं और न ही मशीन से बनाई गईं। सभी पोशाकें नेत्रहीनों की भूमिका में रहकर तैयार की गयी हैं। इस फिल्म में अनूठे तरीके से जीवन को बिताते हुए दिखाया गया हैं, जिसमें अभिनेत्री हिना खान को दो अलग-अलग रंगों की चप्पलें पहने हुआ दिखाया गया है। वह बताती हैं कि कैसे उन्होंने अपनी प्री-प्रोडक्शन चर्चाओं के दौरान दृष्टिबाधित लोगों के साथ जंगलों में रहने वाले मनुष्यों के रूप में पात्रों की कल्पना की। इस फिल्म को छह अक्टूबर को अमेरिका में रिलीज किया गया है।