- Hindi News
- बिजनेस
- CNG Price Cut: मुंबई वालों के लिए बड़ी खुशखबरी...
CNG Price Cut: मुंबई वालों के लिए बड़ी खुशखबरी...

नई दिल्ली। लंबे समय से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर तो कोई बड़ा अपडेट जारी नहीं हुआ है, लेकिन सीएनजी को लेकर राहत की खबर आई है। सीएनजी की कीमतों को लेकर नया अपडेट जारी हुआ है।
सीएनजी की नई कीमत 73.50 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।
सीएनजी की कीमत में क्यों हुई गिरावट
दरअसल, गैस इनपुट लागत में कमी को देखते हुए 5 मार्च आधी रात से नई कीमतें जारी हुई हैं। सीएनजी की कीमत को लेकर कंपनी का बयान देर शाम को आया है।
इस बयान में कहा गया है कि सीएनजी का दाम अब फाइनेंशियल कैपिटल में मौजूदा मूल्य स्तर पर पेट्रोल की तुलना में 53 फीसदी सस्ता हो गया है। वहीं, डीजल के मुकाबले सीएनजी अब 22 फीसदी सस्ती हो गई है।
सीएनजी की कीतम में कटौती से क्या होगा फायदा
सीएनजी की कीमत में कटौती से प्राकृतिक गैस की खपत बढ़ाने को लेकर सीधा फायदा मिलेगा।
राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमत 76.59 रुपए प्रति किलोग्राम है। वहीं, दूसरी ओर लंबे समय से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमत में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है।
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है।