Bihar News: मुजफ्फरपुर में गैस सिलेंडर विस्फोट से लगी आग, चार बच्चों की दर्दनाक मौत

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुरमणि गांव में बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट के बाद लगी आग की चपेट में आने से चार मासूम बच्चों की जलकर मौत हो गई।

मासूमों की हुई पहचान

हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों की पहचान विपुल कुमार (5), ब्यूटी कुमारी (8), हंसिका कुमारी (3) और सृष्टि कुमारी (4) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़े - Bihar Crime News: शिक्षा विभाग के दो कर्मचारी 50 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, निगरानी टीम की कार्रवाई

धमाके के बाद फैली आग

मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सिलेंडर फटने से आग लगने की बात सामने आई है। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए

घटना में मृत बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि तत्काल प्रदान की जाएगी।

प्रशासन देगा हरसंभव मदद

घटना में जिनके घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें प्रशासन द्वारा आवश्यक राहत सामग्री जैसे राशन और वित्तीय सहायता दी जाएगी। साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.