उत्तराखंड में पांचों सीटों पर हैट्रिक लगाने की बीजेपी की तैयारी

देहरादून। उत्तराखंड में लोकसभा की पांचों सीटों पर हैट्रिक का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी भाजपा प्रत्याशी चयन के मामले में फूंक-फूंककर कदम बढ़ा रही है। पार्टी ने शनिवार को राज्य की तीन लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। इनमें टिहरी, अल्मोड़ा व नैनीताल-ऊधम सिंह नगर में पार्टी ने बिना कोई जोखिम उठाए वर्तमान सांसदों पर भरोसा जताया है। हरिद्वार व पौड़ी गढ़वाल संसदीय सीट को होल्ड पर रखा गया है। इन सीटों पर उम्मीदवारों का भी ऐलान किया जाएगा।

वर्तमान में हरिद्वार का प्रतिनिधित्व पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और पौड़ी का प्रतिनिधित्व पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कर रहे हैं। हरिद्वार व पौड़ी गढ़वाल संसदीय सीट के लिए दावेदारों की संख्या भी ठीकठाक है। ऐसे में प्रत्याशी चयन को पार्टी मशक्कत में जुटी है। उम्मीद जताई जा रही है कि छह अथवा सात मार्च को संभावित केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में इन सीटों के लिए प्रत्याशी के नाम पर मुहर लग सकती है।

तीसरी बार जीत कर इतिहास रचने की चुनौती
उत्तराखंड में भाजपा वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव से अजेय बनी हुई है। तब से यहां की पांचों सीटों पर वह विजय हासिल करती आई है। अब उसके सामने लगातार तीसरी बार लोकसभा की सभी सीटें जीतकर इतिहास रचने की चुनौती है। इसी दृष्टिकोण से पार्टी ने अपनी चुनावी रणनीति तय की है तो प्रत्याशी चयन को लेकर भी वह पूरी सतर्कता बरत रही है। इसके लिए पार्टी ने सभी लोकसभा सीटों पर विभिन्न स्तर से सर्वे कराए।

55 नामों का पैनल केंद्र तक भेजा
यही नहीं, पार्टी ने दावेदारों के नाम का पैनल तय करने के दृष्टिगत पर्यवेक्षक भी क्षेत्र में भेजे। प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति ने सभी सीटों के लिए 55 नामों का पैनल तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को भेजा था। इन सभी नामों पर हाल में हुई पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में चर्चा हुई। तब से सभी की नजरें दिल्ली पर टिकी थीं।

उत्तराखंड की तीन सीटों पर प्रत्याशी घोषित
भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए देश के विभिन्न राज्यों के लिए जिन 195 प्रत्याशियों की सूची जारी की, उनमें उत्तराखंड की तीन सीटों के प्रत्याशी भी शामिल हैं। पार्टी ने टिहरी से माला राज्य लक्ष्मी शाह, अल्मोड़ा से अजय टम्टा और नैनीताल-ऊधम सिंह नगर से केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट को उम्मीदवार बनाया है। तीनों ही वर्तमान में इन सीटों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। साफ है कि पार्टी को तमाम आंतरिक सर्वे और विभिन्न समीकरणों के आधार पर यहां प्रत्याशियों के लिए माथापच्ची की आवश्यकता नहीं पड़ी।

टिहरी सीट का ऐसा रहा है समीकरण
टिहरी सीट की बात करें तो कुछ एक अवसरों को छोड़ यह टिहरी राजपरिवार की परंपरागत सीट रही है। यानी, इसकी नुमाइंदगी राज परिवार ही करता आया है। टिहरी व उत्तरकाशी में राज परिवार के प्रति अनवरत आस्था रही है। वर्ष 2012 के उपचुनाव से इस सीट का प्रतिनिधित्व टिहरी राजपरिवार की माला राज्य लक्ष्मी शाह कर रही हैं। साथ ही उनकी स्वच्छ एवं बेदाग छवि है। पार्टी ने उन्हें लगातार चौथी बार टिकट देकर महिलाओं को प्रतिनिधित्व देने का कार्ड भी खेला है।

नैनीताल-ऊधम सिंह नगर सीट का समीकरण
नैनीताल-ऊधम सिंह नगर सीट पर पिछले चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के चुनाव न लडऩे की इच्छा जताने के बाद पार्टी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं अंतरिम सरकार में मंत्री रहे अजय भट्ट को मौका दिया। वर्ष 2019 में पहली बार लोकसभा में पहुंचे भट्ट को केंद्र में राज्यमंत्री बनाया गया। पार्टी संगठन में मजबूत पकड़, अपने संसदीय क्षेत्र में निरंतर सक्रियता को देखते हुए पार्टी ने फिर से उन पर विश्वास जताया।

अजय टम्टा का ऐसा रहा राजनीतिक सफर
अल्मोड़ा राज्य की एकमात्र सुरक्षित सीट अल्मोड़ा से प्रत्याशी बनाए गए अजय टम्टा वर्ष 2014 से यहां लगातार जीत दर्ज करते आ रहे हैं। इस बार भी पार्टी ने उन्हें रिपीट किया है। पहले कार्यकाल में उन्हें मोदी सरकार में राज्य मंत्री के रूप में काम करने का अवसर मिला। उनकी निर्विवाद और स्वच्छ छवि को देखते हुए पार्टी को उन्हें फिर से प्रत्याशी बनाने में कहीं कोई हिचक नहीं हुई।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय (DH) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में...
लखनऊ में चप्पल व्यापारी पर हमला, बचाव में आई भांजी की टूटी नाक; चिनहट में गर्भवती महिला की पिटाई
Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप
Balrampur News: बकरी को निगलकर पछताया अजगर, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान
Ballia News : बुझ गया बेसिक शिक्षा का एक सितारा, सहायक अध्यापक राकेश सिंह नहीं रहे
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.