- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- वाराणसी
- Varanasi News: नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, गूंजे जयकारे
Varanasi News: नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, गूंजे जयकारे

वाराणसी। शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन मंगलवार को काशी में भक्तिभाव का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना के लिए वाराणसी के दुर्गा घाट और ब्रह्मा घाट स्थित प्राचीन मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। मां ब्रह्मचारिणी संयम, तपस्या और ब्रह्मचर्य की प्रतीक मानी जाती हैं। कहा जाता है कि उनकी आराधना से साधक के भीतर धैर्य, तप, त्याग और संयम की शक्ति आती है। इसके साथ ही विद्या, विवेक और आध्यात्मिक शक्ति का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है तथा घर में सुख-शांति और सौभाग्य का आगमन होता है।
ब्रह्मचारिणी मंदिर के महंत राजेश्वर सागर ने बताया कि इस मंदिर में विशेष ‘राजोप्रचार पूजा’ होती है, जिसमें रोजाना रजत पात्र से मां की पूजा-अर्चना की जाती है। उन्होंने बताया कि नवरात्रि के दौरान यहां श्रद्धालुओं की भीड़ कई गुना बढ़ जाती है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि सभी भक्त आसानी से दर्शन कर सकें।