- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: जवान का पार्थिव शरीर पहुंचते ही गरयां गांव में पसरा मातम
Ballia News: जवान का पार्थिव शरीर पहुंचते ही गरयां गांव में पसरा मातम

बलिया (मझौवां): हल्दी थाना क्षेत्र के गरयां गांव का माहौल शनिवार को गमगीन हो गया, जब सेना के जवान अशोक कुमार गुप्ता (47) का पार्थिव शरीर जैसे ही पैतृक आवास पहुंचा, तो परिजनों का विलाप देख आसपास के लोग भी भावुक हो उठे। जवानों ने पुष्प अर्पित कर अपने साथी को नम आंखों से अंतिम विदाई दी। गंगापुर गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ किया गया, जहां मुखाग्नि बड़े पुत्र आयुष कुमार ने दी।
शनिवार की सुबह विभागीय औपचारिकताओं के बाद शव गांव पहुंचा, जिसके बाद श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया। मृतक जवान अपने पीछे पत्नी पिंकी देवी, दो बेटे आयुष और अंगद तथा एक बेटी पल्लविका को छोड़ गए हैं।
शव से लिपटकर पत्नी पिंकी देवी के विलाप ने वहां मौजूद हर किसी को भावुक कर दिया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डॉ. भूपेश कुमार सिंह, पूर्व प्रधान संजय ओझा, पूर्व प्रधान आर्य कुमार सिंह और अनिल सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।