Aligarh News: कैंटर और कार की आमने-सामने भिड़ंत में लगी आग, चार की जिंदा जलकर मौत

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सोमवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा थाना अकराबाद क्षेत्र के जीटी रोड स्थित गोपी पुल पर हुआ, जहां कैंटर और कार की आमने-सामने टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई।

जानकारी के अनुसार तड़के सुबह गोपी पुल पर कैंटर और कार आमने-सामने भिड़ गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों में आग भड़क उठी। हादसे में कार सवार तीन लोग और कैंटर चालक जिंदा जल गए, जबकि एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़े - बदायूं : शहीद मोहित राठौर के नाम पर बने पार्क तक नहीं पहुंच रहा रास्ता, परिवार पहुंचा संकट में

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। एसपी (ग्रामीण) अमृत जैन ने बताया कि शवों की शिनाख्त की प्रक्रिया चल रही है। मृतकों के पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। यातायात व्यवस्था फिलहाल सामान्य कर दी गई है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.