Ballia News: रेलवे ट्रैक के पास मिला युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम

बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के तिरनई खुर्द गांव के सामने मंगलवार देर शाम रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त अवायां गांव निवासी विशाल रावत (25) पुत्र राजदेव के रूप में हुई। विशाल दो भाइयों में बड़ा था।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि विशाल हाल ही में चेन्नई से घर लौटा था। मंगलवार दोपहर बाद वह घर से निकला था, लेकिन रेलवे ट्रैक तक कैसे पहुंचा और उसकी मौत कैसे हुई, यह अब भी रहस्य बना हुआ है।

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया में नवरात्रि के पहले दिन गंगा में डूबा युवक, NDRF की तलाश जारी

थाने पर शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मां पुष्पा देवी, जो नगर पंचायत में संविदा सफाईकर्मी हैं, बेटे का शव देख दहाड़ें मारकर रोने लगीं। अचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.