- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- उन्नाव
- Unnao News: 10 दिन से लापता छात्रा की हत्या, प्रेम संबंध में दरिंदगी
Unnao News: 10 दिन से लापता छात्रा की हत्या, प्रेम संबंध में दरिंदगी

औरास। 10 दिन से लापता इंटरमीडिएट छात्रा की हत्या उसके पहले प्रेमी ने की थी। आरोपी ने छात्रा के व्हाट्सएप पर दूसरे युवक की डीपी देखकर गुस्से में आकर वारदात को अंजाम दिया। हैदराबाद से लौटकर उसने 10 फरवरी को जंगल में छात्रा को मिलने बुलाया, जहां विवाद के बाद पहले उसका गला दबाया, फिर चाकू से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने गुरुवार रात आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया, जिसमें उसके पैर में गोली लगी। फिलहाल, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हत्या का खुलासा ऐसे हुआ
एसपी और सीओ ने जब मृतका और उसके परिवार के मोबाइल नंबरों की सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) निकाली, तो हत्या का रहस्य उजागर हो गया। आरोपी की पहचान होते ही तौहीद निवासी गोड़वा सामद गांव भागने की फिराक में था। पुलिस ने जब रात में वाहनों की चेकिंग शुरू की, तो रात 1:28 बजे आरोपी बाइक से लहरू-ताल्ही गांव के पास पहुंचा। पुलिस को देख वह भागने लगा और तमंचे से फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रेम प्रसंग में की गई थी हत्या
पूछताछ में आरोपी तौहीद ने कबूल किया कि वह हैदराबाद में अपने बड़े भाई तौसीफ के साथ सिलाई का काम करता है। वह उपासना से प्यार करता था और उसे फोन भी दिलाया था। कुछ समय पहले उसने छात्रा के व्हाट्सएप डीपी में चंडीगढ़ के प्रदीप नाम के युवक की तस्वीर देखी, जिससे उसे शक हुआ। इसके बाद छात्रा उससे दूरी बनाने लगी और फोन पर बात भी नहीं कर रही थी।
आरोपी 3 फरवरी को चंडीगढ़ से गांव आया था, लेकिन छात्रा नहीं मिली। 10 फरवरी को जब उसे स्कूल जाने की जानकारी मिली, तो उसने जंगल में मिलने के लिए बुलाया। सुबह 10 बजे छात्रा आई, तो प्रदीप से प्रेम संबंध को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। इसी दौरान आरोपी उसे जंगल में ले गया, पहले गला दबाया और फिर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। शव, साइकिल और अन्य सामान वहीं छोड़कर भाग गया।
शव को जंगली जानवरों ने नोचा
पुलिस को पहले आशंका थी कि शव को कई टुकड़ों में काटकर फेंका गया है, लेकिन जांच में पुष्टि हुई कि जंगली जानवरों ने शव को नोच डाला, जिससे उसके अंग अलग-अलग स्थानों पर मिले।
सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने बताया कि प्रदीप चंडीगढ़ में काम करता है और घटना के दिन भी वहीं था। फिर भी पूछताछ के लिए उसे बुलाया गया है।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि अब तक की जांच में तौहीद ही मुख्य आरोपी है। मामले में थानाध्यक्ष की भूमिका की जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।