- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- उन्नाव
- उन्नाव में फोटोग्राफर को कार सवारों ने किया अगवा: पुलिस को आता देख पिटाई कर खेत में फेंका
उन्नाव में फोटोग्राफर को कार सवारों ने किया अगवा: पुलिस को आता देख पिटाई कर खेत में फेंका

उन्नाव। बारात में शामिल होने आए फोटो ग्राफर को पुरानी खुन्नस में अगवाकर तीन युवकों ने जमकर पीट दिया। भाई की सूचना पर पुलिस ने उसकी तलाश की तो उसे खेत में फेंककर अगवा करने वाले युवक वहां से भाग निकले। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है।
भाई से मिली घटना की जानकारी पर पीआरवी ने कार का पीछा करने के साथ आगे तैनात पीआरवी को अलर्ट किया। अपने को घिरता देख अगवा करने वाले उसे उन्नाव-हरदोई मार्ग पर जमालुद्दीनपुर गांव के बाहर एक ढाबे के पास मरणासन्न हालत में फेककर भाग गए।
पीड़ित मारपीट कर अगवा करने वालों में शामिल माखी थानाक्षेत्र के रनागढ़ी गांव निवासी अंकित पुत्र कल्लू को पहचान सका था। अन्य दो युवकों का नाम वह नहीं बता पाया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर एक नामजद व दो अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाल श्याम नारायण सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों कि तलाश की जा रही है।