- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- सुल्तानपुर
- Sultanpur News : दुर्घटना में युवती की मौत के बाद पिता ने भी सदमे में तोड़ा दम
Sultanpur News : दुर्घटना में युवती की मौत के बाद पिता ने भी सदमे में तोड़ा दम

सुलतानपुर: थाना क्षेत्र के बिरधौरा गांव तिराहे पर सड़क दुर्घटना में भाई के साथ ससुराल जा रही बाइक सवार बहन को ट्रक ने रौंद दिया। उसकी मौके पर मौत हो गई, भाई की हालत गंभीर है। दूसरी ओर पुत्री की मौत के बाद पिता की भी बेटी की मौत के सदमे में जान चली गई। पिता-पुत्री की मौत से गांव में मातम फैल गया।
किरन का दो वर्ष पूर्व अयोध्या जिले के कुमारगंज थाना अंतर्गत चौधरीपुर में विवाह हुआ था। उसके कोई बच्चे नहीं हैं। वह पिता की तबियत खराब होने के कारण उन्हें देखने के लिए अपने मायके आयी थी। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक हादसे के बाद ट्रक लेकर भाग रहा था, जिसे ग्रामीणों की मदद से हलियापुर सुलतानपुर सड़क पर सैनी तिराहे पर दबोच लिया गया। घायल भाई सूरज पुत्र साधूराम ने ट्रक चालक दीपक कुमार यादव निवासी बिरईपुर मजरे फलनपुर जनपद प्रतापगढ़ के नाम तहरीर दी है। प्रभारी थानाध्यक्ष बल्दीराय आशुतोष कुमार ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। केस की जांच की जा रही है। दूसरी ओर पुत्री किरन की मौत की का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाने के कारण पिता साधू राम (50) ने भी दम तोड़ दिया। इससे गांव में कोहराम मच गया।