- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- सुल्तानपुर
- योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार
योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार

सुलतानपुर : उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर संतोष कुमार ओझा को शासन ने निलंबित कर दिया है। दो दिसंबर को उनके न्यायालय के पेशकार समरजीत पाल को अयोध्या एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद शासन ने एसडीएम के निलंबन की कार्रवाई की गई है। पेशकार को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।
शिकायत में बताया गया था कि उनके पिता की जमीन पर उनके चाचा अल्लादीन कब्जा कर निर्माण करवा रहे हैं। 22 नवंबर को मोहर्रम अली के पिता ने एसडीएम जयसिंहपुर को सरकारी बंटवारेऔर स्थगन आदेश के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन पेशकार समरजीत ने इसके बदले 25 हजार रुपये की मांग की। पहले पांच हजार तुरंत देने और बाकी पैसे बाद में देने की बात हुई।
28 नवंबर को मोहर्रम अली ने एंटी करप्शन टीम को रिश्वतखोरी की सूचना दी। 29 नवंबर को जांच में आरोप सही पाए गए। इसके बाद एंटी करप्शन टीम ने दो दिसंबर को जाल बिछाकर पेशकार को गिरफ्तार कर लिया। घूसकांड के बाद आरोपी पेशकार को पहले ही निलंबित किया जा चुका था। अब एसडीएम संतोष कुमार ओझा पर भी कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। डीएम कृत्तिका ज्योत्स्ना ने बताया कि शासन के निर्देश पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। मामले की विस्तृत जांच कराई जाएगी,इसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।