- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- सीतापुर
- Sitapur News : जंगल में मिला तेंदुए का शव, इलाके में हड़कंप
Sitapur News : जंगल में मिला तेंदुए का शव, इलाके में हड़कंप
हरगाँव/सीतापुर: लखीमपुर की सीमा के पास हरगांव इलाके के ग्राम महादेव अटरा में शनिवार सायंकाल शारदा सहायक नहर के पास जंगल में तेंदुए का शव मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। बताते हैं कि गाँव के कुछ बच्चे बकरी चराने जंगल की तरफ गए थे। इसी दौरान तेज दुर्गंध महसूस होने पर उन्होंने आसपास देखा तो झाड़ियों के बीच तेंदुए का शव पड़ा मिला। बच्चों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुँचे और तुरंत पुलिस को जानकारी दी।
इधर, घटना को लेकर इलाका वासी आशंका जता रहे हैं कि कहीं आसपास और कोई जंगली जानवर न हो। उनका दावा है कि विभागीय कर्मचारी क्षेत्र में कभी गश्त नहीं करते, न ही फोन करने पर तुरंत जवाब मिलता है। ग्रामीणों का कहना है कि कई दिनों से जंगल की तरफ से दुर्गंध आ रही थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।
मौत प्राकृतिक या फिर संदिग्ध!
तेंदुए के शव पर किसी तरह के चोट के निशान न मिलने से मौत की वजह को लेकर विभाग भी उलझन में है। हालांकि वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक, यदि संघर्ष या फँसने जैसी स्थिति होती तो शरीर पर निशान ज़रूर होते। हाल फिलहाल अब विभाग बीमारी, ज़हर या प्राकृतिक कारण जैसे विकल्पों पर जाँच कर रहा है। इलाके के लोगों का मनना है कि मौत के कारण सामने आने से ही आगे की सुरक्षा व्यवस्था तय हो पाएगी।
घटनास्थल से सैंपल एकत्र किए
वन विभाग की टीम ने घटनास्थल से आसपास की मिट्टी और पानी के नमूने लिए हैं, ताकि मौत के कारण का वैज्ञानिक विश्लेषण हो सके। एहतियातन, टीम ने क्षेत्र की बाड़ेबंदी के साथ निगरानी भी बढ़ा दी है। इलाके में कोई दूसरा जानवर तो नही टीम इसको लेकर भी कॉम्बिंग कर रही है।
