- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- सीएम योगी की बड़ी घोषणा : बाबा साहेब की सभी मूर्तियों के लिए सुरक्षा घेरा और छत्र लगाएगी सरकार
सीएम योगी की बड़ी घोषणा : बाबा साहेब की सभी मूर्तियों के लिए सुरक्षा घेरा और छत्र लगाएगी सरकार
Lucknow News: डॉ. भीमराव आंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को महत्वपूर्ण सौगात दी। उन्होंने कहा कि कई बार असामाजिक तत्व बाबा साहेब की मूर्तियों से छेड़छाड़ करते हैं, इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार राज्यभर में स्थापित सभी आंबेडकर मूर्तियों के चारों ओर बाउंड्रीवाल निर्माण और छत्र लगाने का फैसला ले रही है। इससे मूर्तियों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित किया जाएगा।
चतुर्थ श्रेणी व सफाई कर्मियों को मिलेगा न्यूनतम मानदेय
तुष्टिकरण की राजनीति को बताया देशहित के विरुद्ध
सीएम योगी ने कहा कि बाबा साहेब ने हमेशा भारत की एकता, अखंडता और सम्मान की बात की। उन्होंने आरोप लगाया कि तुष्टिकरण की नीति अपनाने वाले दल देशहित को नुकसान पहुंचा रहे हैं और वंचितों की सुविधाएं रोककर आंबेडकर जी की भावना का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने चेताया था कि जो भारत को पवित्र न माने, उसका विचार देशहित में नहीं हो सकता।
बाबा साहेब की प्रेरणा से देश में चल रहे विकास अभियान
मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने वंचित, दलित और पिछड़े समाज को सम्मानपूर्ण जीवन देने का मार्ग प्रशस्त किया। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावनाओं के साथ देश में योजनाएं लागू हो रही हैं—राशन, आवास, शौचालय, स्वास्थ्य सुविधा और घरौनी जैसी योजनाएं सामाजिक न्याय और समानता को मजबूत कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति-जनजाति और पिछड़ी बस्तियों में कनेक्टिविटी व मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता से उपलब्ध कराया जा रहा है। अगर कहीं कोई कमी रह गई है तो उसे भी दूर किया जाएगा।
नया भारत—महापुरुषों पर गर्व और उनके सम्मान की संस्कृति
सीएम योगी ने कहा कि पंचतीर्थ निर्माण, छात्रवृत्ति, सामाजिक सुरक्षा और अन्य योजनाएं बाबा साहेब की शिक्षाओं से प्रेरित हैं। उनका जीवन दर्शन राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा देता है। डबल इंजन सरकार संविधान की गरिमा और समाज को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक सहित कई मंत्री और गणमान्यजन उपस्थित रहे। आंबेडकर महासभा के अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने अतिथियों का स्वागत किया।
