Moradabad News : पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र में शनिवार की भोर पुलिस और गोकशी के कुख्यात अपराधी 50 हजार के इनामी बदमाश भूरा उर्फ गटूआ के बीच मुठभेड़ हो गई। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का संकेत दिया गया, रुकने के बजाय उसने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में भूरा घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

शनिवार की सुबह गोकशी करने वालों की तलाश में कटघर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पुलिस टीम के साथ गोट गांव के जंगल की ओर गश्त पर थे। बाइक सवार को देखकर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने बाइक सवार को रोकने के लिए कहा, लेकिन वह बाइक मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगा। अपने पीछे पुलिस देखकर उसने फायर कर दिया। पुलिस ने घेराबंदी की और फायरिंग की। बदमाश के पैर में गोली लग गई ,जिससे वह घायल हो गया। जमीन पर गिरते ही बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस की पूछताछ उनके अपना नाम भूरा उर्फ गटूआ निवासी सादक सराय कस्बा सिरसी थाना हजरत नगर गढ़ी संभल जिला बताया।

यह भी पढ़े - कुशीनगर: पेड़ से लटका मिला पति-पत्नी का शव, सुबह ग्रामीणों ने देख दी सूचना, प्रेम विवाह किया था दोनों ने

पुलिस ने उसका आपराधिक इतिहास खंगाला तो पता चला कि भूरा उर्फ गटूआ इलाके का कुख्यात अपराधी है, जिस पर संभल और मुरादाबाद जिलों में लूट, चोरी, अवैध हथियारों की तस्करी और गैंग गतिविधियों सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि भूरा पर अमरोहा बुलंदशहर कई थाना 24 मुकदमों में वांछित चल रहा था। कुछ समय पहले भोजपुर थाना क्षेत्र में हुई बड़ी लूट की वारदात में भी उसका नाम प्रमुख रूप से सामने आया था। उसी घटना के बाद पुलिस कप्तान ने उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। कई टीमें उसकी तलाश में लगी थीं, लेकिन वह लगातार बचता आ रहा था। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से एक तमंचा, जिंदा कारतूस और खाली खोखे बरामद किए हैं। पुलिस अब उसके अन्य साथियों और नेटवर्क की तलाश में जुट गई है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.