गोंडा: बीईओ ने लगाई फटकार, बीएलओ की तबीयत बिगड़ी… लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती

गोंडा: नवाबगंज के प्राथमिक विद्यालय जैतपुर माझा में तैनात रहे सहायक अध्यापक विपिन कुमार की बीएलओ ड्यूटी के दौरान हुई मौत के सदमें से अभी जिला उबरा भी नहीं है कि बीईओ की फटकार से एक और बीएलओ की तबीयत बिगड़ गयी है‌। गंभीर हालत में बीएलओ नानबच्चा को जिला अस्पताल से लखनऊ मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। बीएलओ की तबीयत बिगड़ने से महकमें में खलबली मची है। 

रुपईडीह ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बनगाई में नानबच्चा बतौर शिक्षामित्र कार्यरत हैं। एसआईआर कार्य मे उनकी ड्यूटी बीएलओ के रूप में लगाई गयी है। नानबच्चा शुक्रवार को स्कूल में एसआईआर कार्य के गए थे लेकिन स्कूल के अन्य स्टाफ के छुट्टी पर होने की वजह से वह बीआरसी चले गए। वहां मौजूद बीईओ रियाज अहमद ने जब उनसे बीआरसी आने का कारण पूछा तो उन्होंने स्कूल स्टाफ के छुट्टी पर होने की जानकारी दी। 

यह भी पढ़े - कोटक लाइफ ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, एसेट्स अंडर मैनेजमेंट 1 लाख करोड़ रुपए के पार

इस पर बीईओ ने उन्हे प्राथमिक विद्यालय खम्हरिया जाने का निर्देश दिया। बीईओ के निर्देेश पर वह खम्हरिया पहुंचे और वहां के स्टाफ की मदद से कुछ फार्म भरा लेकिन छुट्टी होने बाद जब वह घर जाने के लिए  निकले तो सुपवाइजर धर्मेंद्र का फोन आ गया। धर्मेंद्र ने उनसे कार्य की प्रगति पूछने के बाद फोन बीईओ रियाद अहमद को दे दिया। बीईओ ने नानबच्चा को फोन पर ही डांटना प्रारंभ कर दिया। इस डांट फटकार से नानबच्चा की तबीयत‌ बिगड़ गयी। जिस समय बीईओ नानबच्चा को डांट रहे थे उस समय प्राथमिक विद्यालय खम्हरिया की शिक्षामित्र व नानबच्चा की पत्नी कृष्णावती भी साथ में मौजूद थी। 

कृष्णावती का कहना है कि वह अपने पति के साथ बीईओ से मिलने बीआरसी पहुंची और उन्हे अपने पति के खराब तबीयत की जानकारी देनी चाही लेकिन बीईओ ने उनकी बात नहीं सुनी। उल्टे वहां भी नानबच्चा को डांटना फटकारना शुरू कर दिया। इससे नानबच्चा की हालत और बिगड़ गयी। कृष्णावती तत्काल उन्हे लेकर पहले एक निजी अस्पताल और फिर जिला अस्पताल पहुंची लेकिन शनिवार तक उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ। शनिवार को जिला अस्पताल के डाक्टरों ने नानबच्चा की हालत को नाजुक बताते हुए उन्हें लखनऊ मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। 

पत्नी ने बताया कि नानबच्चा को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। कृष्णावती ने सुरवाइजर धर्मेंद्र और बीईओ रियाज अहमद पर अनावश्यक दबाब बनाने और डांटने फटकारने का आरोप लगाया है। बीएसए अमित सिंह का कहना है शिक्षामित्र नानबच्चा को बीपी की समस्या है। उन्हे बेहतर इलाज के लिए लखनऊ मेडिकल कालेज मे भर्ती कराया गया है। समुचित इलाज और जीवन की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है। अन्य जो भी चीजें हैं उसकी जांच करायी जायेगी। 

घटना की न्यायिक अधिकारी से कराई जाए जांच

अमृत विचार: प्राथमिक  विद्यालय बनगाई के शिक्षामित्र नानबच्चा के साथ हुई घटना पर उत्तर प्रदेेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष अवधेशमणि मिश्रा ने गहरा रोष प्रकट किया है। आरोप है कि घटना के बाद शिक्षामित्र को अस्पताल पहुंचाने के बजाय बीईओ रियाज अहमद मोबाइल फोन बंद कर गायब हो गए। उन्होने पीडित शिक्षामित्र के बेहतर इलाज के लिए 10 लाख रुपये का मुआवजा देने तथा घटना की न्यायिक अधिकारी ये जांच कराए जाने की मांग की है। 

समर कैंप के बकाया मानदेय भुगतान को लेकर बीेेएसए को सौंपा ज्ञापन

समर कैंप के बकाया मानदेय को भुगतान की मांग को लेकर शनिवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष अवधेश मणि मिश्रा के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित सिंह को मांग पत्र सौंपा। मांगपत्र में कहा गया है कि‌ 4 अक्टूबर 2025 को वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा मई और जून में समर कैंप संचालित करने वाले शिक्षामित्र एवं अनुदेशको का मानदेय शीघ्र भुगतान करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में जनपद के खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा कार्यालय वित्त एंव लेखा अधिकारी बेसिक शिक्षा को उपस्थिति प्रमाणित करते हुए सूची जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से वित्त एंव लेखा अधिकारी बेसिक शिक्षा को पूर्व में प्रेषित किया जा चुका है लेकिन अभी तक मानदेय का भुगतान नहीं हो सका है। इस मौके पर जिला मंत्री अभिमन्यु प्रसाद मिश्र, जिला प्रचार मंत्री कृष्ण कुमार पांडे ,ब्लॉक अध्यक्ष मनकापुर महेंद्र विक्रम कुशवाहा, मुजेहना संरक्षक राकेश शुक्ला, मोहम्मद फारूक, सुरेंद्र बहादुर, रशीद अहमद ,सर्वेश सिंह, गरिमा मिश्रा सहित अन्य‌ शिक्षामित्र उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.