कानपुर: तेज रफ्तार बनी मौत का सबब, सड़क हादसे में तीन लोगों की जान गई, परिवारों में मचा कोहराम

कानपुर: तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की जान चल गई। चकेरी में प्रापर्टी डीलर को तेज गति वाहन ने रौंद दिया। वहीं नौबस्ता में वैन की टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई, जबकि बाबूपुरवा में मंदिर में पूजा करके लौट रही वृद्धा वाहन की चपेट में आकर गंभीर घायल हो गई, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
 
चकेरी के तिवारीपुर निवासी 55 वर्षीय प्रापर्टी डलीर अशोक कुमार पाल दो साल से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। परिवार में पत्नी कुसमा देवी, बेटा रवि व बेटी आरूषि है। छोटे भाई धीरेंद्र ने बताया कि रवि एयरफोर्स चेन्नई में तैनात है। शनिवार उन्हें चेकअप के लिए लखनऊ जाना था।

उससे पहले सुबह वह किसी जरूरी काम से बाइक से निकले थे। वह मवैय्या मोड़ पर पहुंचे थे, तभी किसी तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर घायल अशोक की मौके पर ही मौत हो गई। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम भेजा। परिजनों में कोहराम मचा है। 

यह भी पढ़े - सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में ट्रक की टक्कर, नाबालिग सहित दो की दर्दनाक मौत

वहीं नौबस्ता के राजीव विहार मछरिया रोड निवासी 74 वर्षीय रामादेवी लोगों के घरों में खाना पकाने का काम करती थी। दामाद मनोज ने बताया कि बीती दो दिसंबर की सुबह वह किदवईनगर जंगली देवी मंदिर से दर्शन कर काम पर जा रही थीं, तभी बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी। राहगीरों ने उन्हें हैलट में भर्ती कराया था। परिजन भी तलाश करते हैलट पहुंचे थे। शनिवार भोर पहर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

नौबस्ता बंबा रोड हुए हादसे में बिधनू के भैरमपुर गांव निवासी 50 वर्षीय राम सिंह की मौत हो गई। बंबा रोड स्थित सब्जी मंडी से वह बकरी के लिए हरा चारा लेकर साइकिल से घर जा रहे थे। तभी नौबस्ता से रमईपुर की ओर जा रही वैन ने हाईवे पर साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।

जिससे राम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक वैन छोड़कर मौक से भाग निकला। नौबस्ता पुलिस ने बताया कि वैन को कब्जे में लेकर चालक के बारे में पता किया जा रहा है। परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई होगी। 

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.