- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- सीतापुर
- सीतापुर : पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया अपराधी गोली लगने से घायल
सीतापुर : पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया अपराधी गोली लगने से घायल

सीतापुर। तालगांव थाना इलाके में सोमवार की देर रात क्राइम ब्रांच और पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामिया गैंगस्टर अभियुक्त को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान चोरी और नकबजनी मुकदमें में वांछित चल रहे गैंगस्टर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली से घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक ने मुठभेड़ की वारदात का देर रात जायजा लिया।
मुठभेड़ की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान बल्लू पुत्र शत्रोहन निवासी बेदौरा थाना रेउसा जनपद सीतापुर के रूप में हुई है। मुठभेड़ में घायल बदमाश पर सीतापुर सहित विभिन्न जनपदों में चोरी,लूट,नकबजनी, गैंगस्टर एक्ट सहित अवैध हथियारों की तस्करी के करीब 20 से अधिक मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने मौक़ाय वारदात से 1 अवैध असलहा और कई जिंदा कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किया है।