सीतापुर : पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया अपराधी गोली लगने से घायल

सीतापुर। तालगांव थाना इलाके में सोमवार की देर रात क्राइम ब्रांच और पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामिया गैंगस्टर अभियुक्त को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान चोरी और नकबजनी मुकदमें में वांछित चल रहे गैंगस्टर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली से घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक ने मुठभेड़ की वारदात का देर रात जायजा लिया।   

जानकारी के अनुसार,कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोरिया पुल के समीप क्राइम ब्रांच टीम को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि चोरी के इरादे से कुछ बदमाश निकल रहे है। पुलिस ने इस सूचना के आधार पर गांव के बाहर चेकिंग के दौरान घेराबंदी की। बाइक सवार बदमाश ने पुलिस को सामने देख ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया,जहां उसका उपचार चल रहा है। 

यह भी पढ़े - सावन की पहली सोमवारी पर शिवमय हुई भृगुनगरी, गूंजते रहे 'बम-बम भोले' के जयकारे

मुठभेड़ की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान बल्लू पुत्र शत्रोहन निवासी बेदौरा थाना रेउसा जनपद सीतापुर के रूप में हुई है। मुठभेड़ में घायल बदमाश पर सीतापुर सहित विभिन्न जनपदों में चोरी,लूट,नकबजनी, गैंगस्टर एक्ट सहित अवैध हथियारों की तस्करी के करीब 20 से अधिक मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने मौक़ाय वारदात से 1 अवैध असलहा और कई जिंदा कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किया है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.