- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- शाहजहांपुर
- UP News : फर्जी दरोगा बनकर लोगों पर रौब जमाता था सब-इंस्पेक्टर का बेटा, शाहजहांपुर पुलिस ने किया गिर...
UP News : फर्जी दरोगा बनकर लोगों पर रौब जमाता था सब-इंस्पेक्टर का बेटा, शाहजहांपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
शाहजहांपुर : खुटार थाना पुलिस ने ऑपरेशन तलाश के दौरान एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो पिछले डेढ़ साल से फर्जी दरोगा बनकर लोगों पर रौब गांठ रहा था। आरोपी की पहचान गौरव शर्मा के रूप में हुई है, जो असल में यूपी पुलिस के सब-इंस्पेक्टर का बेटा है। उसकी कार से पुलिस की वर्दी, कैप और यूपी पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड बरामद किया गया।
पिता को देखकर पड़ा वर्दी पहनने का शौक
गौरव ने बताया कि पिता को वर्दी में देखकर उसे भी वर्दी पहनने का शौक हो गया। इसी शौक में उसने दरोगा की वर्दी सिलवाई और उसे पहनकर लोगों पर रौब जमाने लगा।
डेढ़ साल से शाहजहांपुर में किराए पर रहकर चलता था ड्रामा
गौरव खुटार कस्बे में संजय त्रिपाठी के मकान में किराए पर रह रहा था। उसने मकान मालिक से कहा था कि उसकी तैनाती एडीजी के सीधे आदेश पर हुई है। वह कभी खुद को पीलीभीत, कभी लखीमपुर में तैनात बताता था और अक्सर वर्दी पहनकर ड्यूटी पर जाने का बहाना बनाकर घर से निकल जाता था।
वर्दी और कैप के सहारे वह कार में घूमकर टोल टैक्स तक नहीं देता था, क्योंकि लोगों को वह असली पुलिस अधिकारी ही लगता था।
चेकिंग में ऐसे पकड़ा गया फर्जी दरोगा
सोमवार रात पुलिस पूरनपुर रोड स्थित ओवरब्रिज के पास चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस ने गौरव की कार रोकी। कार में पीछे पुलिस की वर्दी और बोनट पर पुलिस कैप रखी थी। पूछताछ में जब गौरव अपने अधिकारी होने का दावा साबित नहीं कर पाया तो पुलिस को शक हुआ। कठोर सवाल पूछे जाने पर उसकी पोल खुल गई और उसने सच उगल दिया।
महंगी शादी और दहेज के लालच में करता था यह काम
गौरव ने पुलिस को बताया कि वर्दी पहनकर घूमने से इलाके में उसका रुतबा बढ़ गया था। लोग उसे दरोगा समझते थे और उसे उम्मीद थी कि इससे उसकी शादी एक बड़े परिवार में होगी और अच्छा दहेज भी मिलेगा।
गिरफ्तारी और कार्रवाई
सीओ पुवायां प्रवीण मलिक ने बताया कि युवक पूरी तरह फर्जी दरोगा बनकर इलाके में घूम रहा था और उसकी चाल-ढाल देखकर कोई भी संदेह नहीं कर पाता था। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
