UP News : फर्जी दरोगा बनकर लोगों पर रौब जमाता था सब-इंस्पेक्टर का बेटा, शाहजहांपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

शाहजहांपुर : खुटार थाना पुलिस ने ऑपरेशन तलाश के दौरान एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो पिछले डेढ़ साल से फर्जी दरोगा बनकर लोगों पर रौब गांठ रहा था। आरोपी की पहचान गौरव शर्मा के रूप में हुई है, जो असल में यूपी पुलिस के सब-इंस्पेक्टर का बेटा है। उसकी कार से पुलिस की वर्दी, कैप और यूपी पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड बरामद किया गया।

पिता को देखकर पड़ा वर्दी पहनने का शौक

गौरव शर्मा मथुरा के थाना कृष्णानगर क्षेत्र के जनकपुरी का निवासी है और बीए तक पढ़ाई की है। उसके पिता राकेश शर्मा यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं और इस समय गाजियाबाद के शालीमार गार्डन क्षेत्र में तैनात हैं।

यह भी पढ़े - लखनऊ में बनी ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने में इंडोनेशिया की रुचि: राजनाथ सिंह

गौरव ने बताया कि पिता को वर्दी में देखकर उसे भी वर्दी पहनने का शौक हो गया। इसी शौक में उसने दरोगा की वर्दी सिलवाई और उसे पहनकर लोगों पर रौब जमाने लगा।

डेढ़ साल से शाहजहांपुर में किराए पर रहकर चलता था ड्रामा

गौरव खुटार कस्बे में संजय त्रिपाठी के मकान में किराए पर रह रहा था। उसने मकान मालिक से कहा था कि उसकी तैनाती एडीजी के सीधे आदेश पर हुई है। वह कभी खुद को पीलीभीत, कभी लखीमपुर में तैनात बताता था और अक्सर वर्दी पहनकर ड्यूटी पर जाने का बहाना बनाकर घर से निकल जाता था।

वर्दी और कैप के सहारे वह कार में घूमकर टोल टैक्स तक नहीं देता था, क्योंकि लोगों को वह असली पुलिस अधिकारी ही लगता था।

चेकिंग में ऐसे पकड़ा गया फर्जी दरोगा

सोमवार रात पुलिस पूरनपुर रोड स्थित ओवरब्रिज के पास चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस ने गौरव की कार रोकी। कार में पीछे पुलिस की वर्दी और बोनट पर पुलिस कैप रखी थी। पूछताछ में जब गौरव अपने अधिकारी होने का दावा साबित नहीं कर पाया तो पुलिस को शक हुआ। कठोर सवाल पूछे जाने पर उसकी पोल खुल गई और उसने सच उगल दिया।

महंगी शादी और दहेज के लालच में करता था यह काम

गौरव ने पुलिस को बताया कि वर्दी पहनकर घूमने से इलाके में उसका रुतबा बढ़ गया था। लोग उसे दरोगा समझते थे और उसे उम्मीद थी कि इससे उसकी शादी एक बड़े परिवार में होगी और अच्छा दहेज भी मिलेगा।

गिरफ्तारी और कार्रवाई

सीओ पुवायां प्रवीण मलिक ने बताया कि युवक पूरी तरह फर्जी दरोगा बनकर इलाके में घूम रहा था और उसकी चाल-ढाल देखकर कोई भी संदेह नहीं कर पाता था। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

खबरें और भी हैं

Latest News

गोंडा : रिंग रोड निर्माण की आड़ में अवैध खनन, पोकलैंड और 7 डंपर सीज—खनन विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई गोंडा : रिंग रोड निर्माण की आड़ में अवैध खनन, पोकलैंड और 7 डंपर सीज—खनन विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
नवाबगंज/गोंडा : रिंग रोड निर्माण का हवाला देकर मिट्टी और बालू का अवैध उत्खनन कर रहे खनन माफियाओं पर खनन...
मुख्यमंत्री योगी ने ध्वजारोहण समारोह की तैयारियों का किया निरीक्षण, 25 नवंबर को आएंगे प्रधानमंत्री मोदी
बिहार शपथ ग्रहण समारोह : भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने दी पूरी जानकारी, बताया—कौन-कौन होंगे शामिल
Ballia News : 20 नवंबर को लगेगा रोजगार मेला, 12,500 से 35,000 तक वेतन—जानें योग्यता और चयन प्रक्रिया
UP News: महिला आरक्षी अनु भारतीय महिला कबड्डी टीम में चुनी गईं, शानदार प्रदर्शन से दिलाया भारत को विजय
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.