- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- शाहजहांपुर
- शाहजहांपुर: शादी के घर को चोरों ने बनाया निशाना, साढ़े तीन लाख नकद व लाखों के जेवर लेकर चंपत
शाहजहांपुर: शादी के घर को चोरों ने बनाया निशाना, साढ़े तीन लाख नकद व लाखों के जेवर लेकर चंपत

तिलहर। बंथरा गांव में चोरों ने एक घर पर शादी के दो दिन बाद धाबा बोल दिया। छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने कटर से ताले काट दिए और अलमारी व बॉक्स में रखे लगभग साढ़े तीन लाख रुपये कैश समेत लाखों का जेवर चोरी कर लिया। सूचना से पुलिस विभाग में खलबली मच गई। सीओ सहित इंस्पेक्टर तिलहर व अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घर से थोड़ी दूर मिला संदूक
सूचना पाकर मौके पर पहुंचीं सीओ ज्योति यादव और कोतवाल तिलहर राकेश कुमार ने चौकी इंचार्ज को फटकार लगाई और कार्रवाई की चेतावनी दी। पुलिस जांच में सामने आया है कि चोर शायद प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर की छत पर शौचालय के पास रखे ड्रम के सहारे चढ़े होंगे। इसके बाद विद्यालय की छत से वह भानू प्रताप की छत पर पहुंचे होंगे। बाद में उन्होंने पहले कटर से मेन दरवाजे का ताला काटा होगा, इसके बाद अंदर वाले दरवाजे को निशाना बनाया होगा। अंत में ताला काटकर अलमारी और संदूक तक पहुंचें होंगे। भानू प्रताप के घर से थोड़ी दूरी पर एक संदूक पड़ा मिला है।