- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : एनडीआरएफ टीम ने सनबीम स्कूल के बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के जरूरी गुर
Ballia News : एनडीआरएफ टीम ने सनबीम स्कूल के बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के जरूरी गुर

बलिया : अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल, बलिया न सिर्फ शैक्षणिक उत्कृष्टता बल्कि विद्यार्थियों को जीवनोपयोगी कौशल सिखाने के लिए भी जाना जाता है। इसी क्रम में विद्यालय में मंगलवार को एक विशेष आपदा प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन के निर्देश व जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में डिजास्टर मैनेजमेंट विभाग के सहयोग से संपन्न हुआ।
बचाव तकनीक की दी गई ट्रेनिंग
एनडीआरएफ टीम ने बच्चों को दिखाया कि कैसे बेहोश व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दिया जाए और उसे होश में लाया जाए। स्ट्रेचर, एयरबैग, लाइफ जैकेट और बैंडेज का उपयोग कैसे किया जाता है, यह भी समझाया गया। खास बात यह रही कि टीम ने यह भी बताया कि अगर लाइफ जैकेट उपलब्ध न हो, तो घर में मौजूद बाल्टी जैसी वस्तुओं से अस्थायी लाइफ जैकेट कैसे तैयार की जा सकती है।
इसके अलावा, सीपीआर (Cardiopulmonary Resuscitation) की तकनीक भी बच्चों को सिखाई गई और सभी विद्यार्थियों ने इसका अभ्यास भी किया।
विद्यालय प्रबंधन ने किया स्वागत
कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत विद्यालय प्रशासन द्वारा गर्मजोशी से किया गया। विद्यालय के निदेशक डॉ. कुंवर अरुण सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव से आज पूरी दुनिया में आपदाओं की तीव्रता बढ़ गई है — कहीं भूस्खलन हो रहा है, कहीं बाढ़ तो कहीं बादल फटने जैसी घटनाएं हो रही हैं। ऐसी परिस्थिति में हर व्यक्ति को आपदा प्रबंधन के तरीकों की जानकारी होनी चाहिए। इससे हम न केवल खुद की, बल्कि दूसरों की जान भी बचा सकते हैं।
उपस्थित रहे प्रमुख शिक्षकगण
इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्या डॉ. अर्पिता सिंह, प्रशासक संतोष कुमार चतुर्वेदी, ग्लोबल कोऑर्डिनेटर श्रीमती सहर बानो, हेडमिस्ट्रेस श्रीमती नीतू पांडेय, एएनओ श्री पंकज सिंह, श्री राजेंद्र सिंह समेत विद्यालय के अनेक शिक्षक एवं स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
विद्यालय और सरकार की इस संयुक्त पहल से बच्चों में आपदा प्रबंधन को लेकर नई जागरूकता आई है। यह कार्यक्रम बच्चों के लिए न केवल रोचक रहा, बल्कि उनके जीवन में सुरक्षा से जुड़े अहम कौशल भी जोड़ गया।