- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- शाहजहांपुर
- शाहजहांपुर: पेड़ से टकराकर कार नाले में गिरी, बालक की मौत, 10 घायल
शाहजहांपुर: पेड़ से टकराकर कार नाले में गिरी, बालक की मौत, 10 घायल

जमुका/रोजा: लखीमपुर में एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे एक परिवार की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और इसके बाद सड़क किनारे गहरे नाले में गिर गई। इस हादसे में 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य लोग घायल हो गए।
घटना के बाद कार में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। कुछ ही देर में राहगीर मौके पर इकठ्ठा हो गए और जानकारी मिलते ही रोजा थाना प्रभारी राजीव कुमार भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। घायलों में शामिल सहजन(10) पुत्र मोहम्मद आरिफ की सांसे थम चुकी थी और सहजन का भाई मोहम्मद फैजान(11), बहन मुस्कान (18), कुलसुम (17), मां आसमा (40), शमा परवीन (30)पत्नी मुस्ताक और उसकी पुत्रियां एहसन(14), हुदा (16) , खुशनुमा(22), चालक अरमान(25) पुत्र इरफान को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।