शाहजहांपुर: अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन का शिकंजा, बुलडोजर से नींव ध्वस्त

तिलहर। क्षेत्र में हो रही अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए शुक्रवार देर शाम कार्रवाई की। तीन अलग-अलग स्थानों पर प्लाटिंग के लिए तैयार की गई नींव को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। इस कदम से प्लाटिंग करने वालों में हड़कंप मच गया।

शुक्रवार शाम चार बजे एसडीएम जीत सिंह राय के निर्देश पर नायब तहसीलदार जगत मोहन जोशी, मनु माथुर, क्षेत्रीय लेखपाल अतुल चौधरी, अनूप भारद्वाज, नगर पालिका के जेई निर्माण पीयूष मिश्रा, संपत्ति लिपिक कमलदीप श्रीवास्तव, अरविंद कुमार और भारी पुलिस बल के साथ प्रशासनिक टीम कार्रवाई के लिए निकली।

यह भी पढ़े - Ballia News: बेकाबू ट्रक ने ली तीन की जान, चार घायल; चालक गिरफ्तार

पहली कार्रवाई रेनेंसा एकेडमी के सामने स्थित एक बड़े भूखंड पर हुई, जहां प्लाटिंग के लिए भरी गई नींव को बुलडोजर से तोड़ा गया। इसके बाद टीम हाईवे पर एक अन्य प्लाटिंग स्थल पर पहुंची। यहां धारा 80 का फ्लैक्स लगे होने पर मामला स्पष्ट न होने के कारण कार्रवाई स्थगित कर दी गई। पुष्टि के बाद ही आगे कदम उठाने का निर्णय लिया गया।

टीम ने तीसरी कार्रवाई हाईवे पर पूर्वी तिराहे के पास बिजली घर की बाउंड्री से सटी कॉलोनी में की। कॉलोनी के भीतरी रास्ते और पश्चिम स्थित प्लाटों को अवैध करार देकर बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। इसके बाद टीम बाईपास चौराहे पर एक अन्य भूखंड पर पहुंची। लेकिन अंधेरा होने और स्थिति स्पष्ट न होने के कारण कार्रवाई रोक दी गई। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग करने वालों के बीच हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.