दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदार का यूपी में कत्ल, शादी में शामिल होने आया था शख्स

Shahjahanpur News : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बड़ी घटना सामने आई है। यहां बुधवार रात मुंबई के एक कारोबारी निहाल खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। निहाल खान को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का बेहद करीबी बताया जाता है। जानकारी के मुताबिक निहाल खान की बहन की शादी दाऊद के भाई इकबाल से हुई थी। निहाल मुंबई का बड़ा कपड़ा कारोबारी और बिल्डर था।

शादी में शामिल होने आया था कारोबारी

यह भी पढ़े - Ballia News: विकास पुरुष पं. बालेश्वर दुबे की स्मृति में जरुरतमंदों को 501 कंबल वितरित

निहाल खान शाहजहांपुर के जलालाबाद नगर पालिका परिषद के चेयरमैन शकील खान का साला था। वह अपने भांजे अब्दुल रज्जाक की शादी में शामिल होने के लिए परिवार सहित शाहजहांपुर पहुंचा था। इसी शादी में निहाल का रिश्तेदार ईंट भट्ठा संचालक कामिल भी पहुंचा था। जब निहाल किसी काम से कार्यक्रम स्थल से थोड़ा दूर गया, तभी कामिल ने अपनी राइफल उसके गाल पर सटाकर फायर कर दिया। गोली उसकी कनपटी को चीरते हुए बाहर निकल गई और मौके पर ही निहाल की मौत हो गई।

पुरानी रंजिश में कर दी हत्या

निहाल की पत्नी द्वारा दर्ज करवाई गई रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी कामिल निहाल से पिछले कई सालों से रंजिश मानता था। कुछ लोगों का मानना है कि पत्नी से किसी मजाक के चलते कामिल को बात चुभ गई थी, जिसके बाद उसने घटना को अंजाम दिया। रंजिश की ही वजह से निहाल 7-8 साल से यहां नहीं आया था। बताते हैं कि निहाल की एक युवती से नजदीकी होने के चलते भी कामिल नाराज था।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.