- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- शाहजहांपुर
- शाहजहांपुर : अतिक्रमण हटाने के दौरान भड़के बीएचसी कार्यकर्ता, ईओ से हाथापाई
शाहजहांपुर : अतिक्रमण हटाने के दौरान भड़के बीएचसी कार्यकर्ता, ईओ से हाथापाई

बंडा: बंडा में शुक्रवार शाम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान मुख्य चौराहे पर लगे बोर्ड को हटाने पर विवाद हो गया। इसी दौरान बीएचपी कार्यकर्ता ने ईओ के साथ हाथापाई कर दी। इसके बाद दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया। बस यहीं से बीएचपी कार्यकर्ताओं का गुस्सा और भड़क गया। भारी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने मुख्य चौराहे पर जाम लगा दिया और पुलिस व नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। देर शाम तक बीएचपी कार्यकर्ता बंडा चौराहे पर जाम लगाए रहे। शाहजहांपुर में भी सुदामा चौराहे को जाम किया गया।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान टीम जब बंडा के मुख्य चौराहे पर पहुंची तो वहां विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता की दुकान के सामने एक बोर्ड लगा दिख गया, जिसे हटाने को लेकर ईओ बंडा और बजरंग दल प्रांत सह संयोजक राहुल सिंह के बीच नोंकझोंक हो गई। इसी दौरान विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता ने ईओ के साथ हाथापाई कर दी, इससे प्रशासन सकते में आ गया। मौके पर मौजूद एसडीएम संजय कुमार पांडेय ने दो लोगों को तुरंत हिरासत में लेकर थाने भिजवा दिया और कार्रवाई के निर्देश दिए। जब यह जानकारी विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं को लगी तो वह लोग भारी संख्या में इकट्ठा हो गए और पुलिस व नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बंडा मुख्य चौराहे पर जाम लगा दिया। जिला मंत्री दीपक शुक्ला ने कहा कि गलती बंडा ईओ की है। इसके बावजूद बजरंग दल के लोगों पर कार्रवाई की गई।
सूचना देने के बाद भी नहीं हटाया गया था अतिक्रमण
नगर पंचायत बंडा में ठेली व दुकानदारों ने अतिक्रमण फैला रखा था, जिससे आए दिन जाम की समस्या बनी रहती थी और घंटों लोग रोड पर जाम में फंसे रहते थे। नगर पंचायत प्रशासन की ओर से कई बार अतिक्रमण हटवाए जाने की कार्रवाई की गई, लेकिन तुरंत बाद ही लोगों ने फिर से अतिक्रमण कर लिया था। जिसका अलाउंस कर सूचना भी दी गई कि अपना-अपना सामान रोड के किनारे से हटाकर अपनी दुकान में रख लें। रोड पर कोई भी अतिक्रमण न करे, फिर भी दुकानदारों ने इस पर ध्यान नहीं दिया, तो प्रशासनिक अधिकारी अतिक्रमण हटाने पहुंच गए।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान विवाद करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। -संजय कुमार पांडेय, एसडीएम, पुवायां