सीहोर से बॉलीवुड तक का सफर: अरहान पटेल बने महेश भट्ट की "तू मेरी पूरी कहानी"के हीरो

नए कलाकार अरहान पटेल महेश भट्ट की फिल्म "तू मेरी पूरी कहानी"से करने जा रहे हैं बड़े पर्दे पर डेब्यू

मुंबई, सितम्बर 2025: महेश भट्ट की आने वाली लव स्टोरी "तू मेरी पूरी कहानी" सिर्फ अपनी कहानी को लेकर ही नहीं, बल्कि इसकी कास्टिंग के अनोखे चुनाव की वजह से भी चर्चा में है। इस फिल्म से नए कलाकार अरहान पटेल बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रहे हैं और फिल्म में लीड रोल, यानि रोहन का किरदार निभाएँगे। यह फैसला, यानि किसी स्थापित स्टार के बजाए नए चेहरे को मौका देना, भट्ट कैंप की पहचान रहा है, जिसने हमेशा इंडस्ट्री को नई प्रतिभाएँ दी हैं।

छोटे शहर से सिल्वर स्क्रीन तक अरहान पटेल की यात्रा बॉलीवुड में प्रवेश करने के उनके सपने को बखूबी प्रदर्शित करती है। मध्यप्रदेश के छोटे से शहर सीहोर से आने वाले अरहान का कोई एक्टिंग बैकग्राउंड नहीं था और वे एक साधारण-सी नौकरी कर रहे थे। उनका सादा और सच्चा व्यक्तित्व ही था, जो फिल्म के निर्माताओं की नजर में आया। प्रोडक्शन से जुड़े एक करीबी सूत्र के मुताबिक, "टीम एक ऐसे नए चेहरे की तलाश में थी, जो रोहन के किरदार को असलियत के साथ निभा सके और यह सब उन्हें अरहान में मिला।"टर्निंग पॉइंट तब आया, जब अरहान की पहली मुलाकात महेश भट्ट से हुई। उस पल वे काफी भावुक हो गए और रो पड़े और यही सच्चाई फिल्म की टीम को भा गई। उनका यह नैचुरल इमोशनल रिएक्शन इस बात का सबूत था कि वे इस किरदार को पूरी ईमानदारी से निभा पाएँगे। टीम का मानना था कि कोई भी स्थापित कलाकार उस असलियत को पर्दे पर नहीं ला सकता, जो अरहान की सादगी और सच्चाई में है।

यह भी पढ़े - संजना सांघी बनीं माइकल कोर्स के एनवायएफडब्ल्यू शो 2025 में शामिल होने वाली इकलौती भारतीय अभिनेत्री!

फिल्म की टीम बड़ी में नया टैलेंट वास्तव में देखने लायक होगा, क्योंकि "तू मेरी पूरी कहानी" को इंडस्ट्री की दिग्गज टीम बना रही है। महेश भट्ट क्रिएटिव विज़नरी हैं, जबकि फिल्म का संगीत अनु मलिक तैयार कर रहे हैं। फिल्म अजय मुरडिया और विक्रम भट्ट के नेतृत्व में निर्मित हो रही है। पटकथा श्वेता बोथरा और सुहृता दास ने लिखी है, और निर्देशन भी सुहृता दास ही कर रही हैं।

यह फिल्म एक संवेदनशील और यथार्थवादी प्रस्तुति का वादा करती है। बेहतरीन टीम और एक नए सितारे के साथ ,"तू मेरी पूरी कहानी" रोमांटिक जॉनर में एक नया रंग भरने के लिए तैयार है।

खबरें और भी हैं

Latest News

एनएसई की गवर्निंग बोर्ड पर अध्यक्ष की नियुक्ति एनएसई की गवर्निंग बोर्ड पर अध्यक्ष की नियुक्ति
दिल्ली , सितंबर 2025: पब्लिक इंटरेस्ट डायरेक्टर, श्री श्रीनिवास इंजेटी को आज से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (एनएसई)...
रामलला की शरण में मॉरीशस सरकार, अयोध्या में पीएम डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम ने किए दर्शन, सीएम योगी ने किया स्वागत
कॉर्टेवा एग्रीसाइंस ने अंगूर और आलू के लिए नई पीढ़ी का फसल सुरक्षा समाधान 'ज़ोरवेक एंटेक्टा®' लॉन्च किया
Mirzapur News: ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, स्टेशन से कुछ दूरी पहले हुआ हादसा
बलिया में तीनों नदियों का जलस्तर घटा, पर अभी भी खतरे के निशान से ऊपर; 70 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.