बीज एवं उर्वरक प्रतिष्ठानों पर  कालाबाजारी रोकने हेतु की गई औचक छापामारी

संत कबीर नगर ,30 नवंबर 2024 (सूचना विभाग)।* जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी डॉ सर्वेश कुमार यादव द्वारा जनपद में बीज एवं उर्वरक प्रतिष्ठानों पर बीज/ खाद की गुणवत्ता नियंत्रण सुनिश्चित करने हेतु एवं कालाबाजारी रोकने हेतु औचक छापामार कार्यवाही संपादित किया गया।रबी सीजन में  बुवाई का कार्य जारी होने के कारण खाद के साथ साथ बीज एवं उर्वरक  की मांग भी बढ़ गई है। नकली बीजों एवं खादों की सघन जांच हेतु जनपद के खलीलाबाद तहसील क्षेत्र स्थित बीज एवं उर्वरक की  17 दुकानों का निरक्षण कर 16 नमूने गेहूं और  2 नमूने सरसों के साथ साथ 4  नमूने मेथी का भी  ग्राहीत किया गया। सभी नमूनों को राजकीय प्रयोग शाला में बीजों की गुणवत्ता की जांच हेतु प्रेषित किया जायेगा। नमूना का परिणाम अमानक होने बीज नियंत्रण आदेश में निहित प्रावधानों अंतर्गत कार्यवाही संपादित की जाएगी। इस समय जनपद में किसान भाइयों के लिए बीज एवं उर्वरक की कोई कमी नहीं है। कृषक भाई भी खाद बीज खरीदने के बाद रसीद अवश्य प्राप्त करें।

सभी दुकानों  के यहां स्टॉक बोर्ड पर रेट लिस्ट, आवश्यक अभिलेख , के साथ साथ बीज एवं उर्वरक की गुणवत्ता तथा प्राप्ति सोर्स की जांच की  गयी। प्रमुख प्रतिष्ठानों के नाम जिनका निरीक्षण किया गया निम्न है, किसान प्रगति केंद्र,कबीर बीज  भंडार, साईं बीज भंडार , पायलपर, न्यू भारत बीज भंडार, , एग्री जंक्शन , मझगावा ,  साधन सहकारी समिति, देवरिया गंगा एट कोनी , मौर्य  बीज भंडार, नवरंगिया , चौधरी  बीज भंडार, मौर्य बीज भंडार, मझगावा , मौर्य ट्रेडर्स,  मिष्ठी बीज भंडार,  किसान बीज खाद भंडार, पीसीएफ गोदाम कोनी , देव बीज भंडार आदि । आगे भी समय समय पर छापामार अभियान चलाया जाएगा। यदि कही भी किसानों द्वारा की गई शिकायत सही पाई जाने पर संबंधित के खिलाफ उचित कार्यवाही संपादित की जाएगी। 
निरीक्षण के दौरान कबीर बीज भंडार, न्यू भारत बीज भंडार एवं किसान बीज खाद भंडार को  निरीक्षण के दौरान दुकान बंद करने पर जानकारी न देने पर दुकानदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

यह भी पढ़े - Lucknow News: कहीं बंद घर में बुजुर्ग की लाश, तो कहीं झाड़ियों में मिला युवक का शव, मौत की गुत्थी सुलझाएगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.