Sambhal Violence: पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचा सपा प्रतिनिधिमंडल, 5-5 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा

संभल। समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को संभल हिंसा पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचा। उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता और सपा नेता माता प्रसाद पांडे के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।

मुलाकात के बाद सपा की ओर से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया जाएगा। माता प्रसाद पांडे ने कहा, "हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की थी। हम उनकी पीड़ा में सहभागी बनने आए हैं।"

यह भी पढ़े - Ballia News: मेट्रो चालक की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम

प्रतिनिधिमंडल ने घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया और प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.