हरियाणा में पलटी संभल के मजदूरों की पिकअप, मां- बेटी की मौत

संभल/सिरसी: हरियाणा राज्य के झज्जर जिले में चालक को नींद की झपकी लगने से संभल जिले के मजदूरों की पिकअप अनियंत्रित होकर खंदक में पलट गई। इस हादसे में मां बेटी की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद मां बेटी का शव परिजनों को सौंप दिया।

हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर चमारान निवासी बहादुर सिंह हरियाणा राज्य में झज्जर जिले के गांव छोचक में रहकर मजदूरी करते हैं। बहादुर सिंह दीपावली का त्यौहार मनाकर शनिवार की रात पत्नी मुख्तियारी व दो बेटी और दो बेटों में सबसे छोटी 13 वर्षीय बेटी कनक के साथ ही गुन्नौर व गवां के मजदूर परिवारों के साथ छोचक जा रहे थे। गांव छोचक से पहले रविवार की सुबह साढ़े छह बजे चालक शफीक को नींद की झपकी लग गई। 

यह भी पढ़े - बलिया के विश्वेश तिवारी ने रचा इतिहास, आईआईएसईआर तिरुवनंतपुरम में इंटीग्रेटेड पीएचडी कोर्स में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर

शफीक का नियंत्रण हटते ही पिकअप अनियंत्रित होकर खंदक में पलट गई। जिससे मजदूरों में चीख पुकार मच गई और कनक व मुख्तियारी गंभीर घायल हो गई। जबकि बाकी मजदूर मामूली रुप से चोटिल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कनक व मुख्तियारी को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। यहां डॉक्टर ने देखते ही कनक व मुख्तियारी को मृत घोषित कर दिया। मां बेटी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.