- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बरेली
- Bareilly : यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल पर सख्त पहरा, हाईटेक मॉनिटरिंग से होगी कड़ी निगरानी
Bareilly : यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल पर सख्त पहरा, हाईटेक मॉनिटरिंग से होगी कड़ी निगरानी
बरेली : यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को नकलमुक्त कराने के लिए इस बार शिक्षा विभाग ने सुरक्षा व्यवस्था को पहले से कहीं अधिक सख्त कर दिया है। प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए डबल लॉक अलमारियों की व्यवस्था की जा रही है, जिन तक केवल सीमित और अधिकृत अधिकारियों की ही पहुंच होगी। परीक्षा शुरू होने से तीन दिन पहले ही प्रश्नपत्र संबंधित केंद्रों पर भेज दिए जाएंगे, ताकि अंतिम समय में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
डीआईओएस डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि प्रश्नपत्रों को सुरक्षित रखने के लिए बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में डबल लॉक अलमारियां लगाई जाएंगी। इन अलमारियों की तीन अलग-अलग चाबियां स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक और बाह्य केंद्र व्यवस्थापक के पास रहेंगी। स्ट्रॉन्ग रूम को केवल इन्हीं तीनों की मौजूदगी में खोला जाएगा, जिससे किसी भी तरह की अनधिकृत पहुंच की संभावना समाप्त हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि हर परीक्षा से एक घंटा पहले स्ट्रॉन्ग रूम खोला जाएगा और परीक्षा समाप्त होने के एक घंटा बाद फिर से लॉक कर दिया जाएगा। इन अलमारियों पर 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी रहेगी और उसकी लाइव फीड कंट्रोल रूम में देखी जाएगी। इसके अलावा परीक्षा अवधि के दौरान सभी केंद्र व्यवस्थापकों और स्कूलों के प्रधानाचार्यों को 24 घंटे मोबाइल ऑन रखने के निर्देश दिए गए हैं।
शिक्षा विभाग का दावा है कि इन सख्त और हाईटेक व्यवस्थाओं से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं पूरी तरह पारदर्शी और नकलमुक्त कराई जाएंगी।
