Bareilly : यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल पर सख्त पहरा, हाईटेक मॉनिटरिंग से होगी कड़ी निगरानी

बरेली : यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को नकलमुक्त कराने के लिए इस बार शिक्षा विभाग ने सुरक्षा व्यवस्था को पहले से कहीं अधिक सख्त कर दिया है। प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए डबल लॉक अलमारियों की व्यवस्था की जा रही है, जिन तक केवल सीमित और अधिकृत अधिकारियों की ही पहुंच होगी। परीक्षा शुरू होने से तीन दिन पहले ही प्रश्नपत्र संबंधित केंद्रों पर भेज दिए जाएंगे, ताकि अंतिम समय में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

जिले में प्रस्तावित 137 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल के 49,977 और इंटरमीडिएट के 42,158 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सभी परीक्षा केंद्रों को आधुनिक सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा, जिनकी निगरानी जिला मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से की जाएगी।

यह भी पढ़े - बदायूं : मंदिर परिसर में सन्यासी का शव पेड़ से लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी

डीआईओएस डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि प्रश्नपत्रों को सुरक्षित रखने के लिए बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में डबल लॉक अलमारियां लगाई जाएंगी। इन अलमारियों की तीन अलग-अलग चाबियां स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक और बाह्य केंद्र व्यवस्थापक के पास रहेंगी। स्ट्रॉन्ग रूम को केवल इन्हीं तीनों की मौजूदगी में खोला जाएगा, जिससे किसी भी तरह की अनधिकृत पहुंच की संभावना समाप्त हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि हर परीक्षा से एक घंटा पहले स्ट्रॉन्ग रूम खोला जाएगा और परीक्षा समाप्त होने के एक घंटा बाद फिर से लॉक कर दिया जाएगा। इन अलमारियों पर 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी रहेगी और उसकी लाइव फीड कंट्रोल रूम में देखी जाएगी। इसके अलावा परीक्षा अवधि के दौरान सभी केंद्र व्यवस्थापकों और स्कूलों के प्रधानाचार्यों को 24 घंटे मोबाइल ऑन रखने के निर्देश दिए गए हैं।

शिक्षा विभाग का दावा है कि इन सख्त और हाईटेक व्यवस्थाओं से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं पूरी तरह पारदर्शी और नकलमुक्त कराई जाएंगी।

खबरें और भी हैं

Latest News

भारत–ऑस्ट्रिया ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की, क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर हुई व्यापक चर्चा भारत–ऑस्ट्रिया ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की, क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर हुई व्यापक चर्चा
वियना। भारत और ऑस्ट्रिया ने शुक्रवार को वियना में 8वीं विदेश कार्यालय परामर्श बैठक आयोजित की और द्विपक्षीय संबंधों के...
Bareilly News: अल्ट्रासाउंड जांच पर फिर उठे सवाल, रिपोर्ट में एक शिशु बताया गया, प्रसव के दौरान जन्मे जुड़वां
Bareilly : यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल पर सख्त पहरा, हाईटेक मॉनिटरिंग से होगी कड़ी निगरानी
UP IAS Promotion : 67 IAS अधिकारियों को मिला प्रमोशन, चार को सुपरटाइम पे-स्केल के साथ प्रमुख सचिव का दर्जा
बीकानेर विश्वविद्यालय व एम.एस. कॉलेज में लापरवाही: फीस, पोर्टल और छात्रों पर बढ़ता बोझ
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.