- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बरेली
- Bareilly News: अल्ट्रासाउंड जांच पर फिर उठे सवाल, रिपोर्ट में एक शिशु बताया गया, प्रसव के दौरान जन्म...
Bareilly News: अल्ट्रासाउंड जांच पर फिर उठे सवाल, रिपोर्ट में एक शिशु बताया गया, प्रसव के दौरान जन्मे जुड़वां
बरेली : जिला महिला अस्पताल में एक बार फिर अल्ट्रासाउंड जांच की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। हाल ही में दो अलग-अलग अल्ट्रासाउंड केंद्रों की रिपोर्ट में गर्भ में जुड़वां शिशु बताए जाने और प्रसव के दौरान एक ही बच्ची के जन्म का मामला सामने आया था। उस प्रकरण की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई थी कि शुक्रवार को एक और मामला उजागर हो गया।
इज्जतनगर के आंबेडकर नगर निवासी आकाश ने प्रसव पीड़ा होने पर शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे अपनी पत्नी आरती को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया। भर्ती के दौरान स्टाफ ने पूर्व में कराई गई जांच की रिपोर्ट मांगी। आकाश ने बताया कि 11 अक्टूबर को सुभाष नगर की तिलक कॉलोनी स्थित एक निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जांच कराई गई थी, जिसमें एक शिशु होना दर्ज था।
हालांकि, जब महिला को तेज प्रसव पीड़ा हुई और लेबर रूम में प्रसव कराया गया, तो पहले एक शिशु का जन्म हुआ। इसके बाद भी पेट में लगातार हलचल और गांठ जैसी स्थिति महसूस होने पर स्टाफ सतर्क हुआ और सूझबूझ दिखाते हुए दूसरे शिशु का भी सुरक्षित प्रसव कराया। घटना की जानकारी तुरंत सीएमएस को दी गई।
स्टाफ भी रह गया हैरान
अस्पताल स्टाफ के अनुसार, रिपोर्ट में एक शिशु होने की जानकारी के कारण सभी उसी अनुसार तैयारी कर रहे थे, लेकिन प्रसव के दौरान पेट में असामान्य हलचल देख दूसरे बच्चे की मौजूदगी का अंदेशा हुआ, जिससे समय रहते सही कदम उठाया गया।
जांच की जाएगी
जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. त्रिभुवन प्रसाद ने कहा, “निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर की रिपोर्ट में एक शिशु दर्ज था, जबकि महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। मामले की जानकारी सीएमओ को दी जाएगी और संबंधित अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट की जांच कराई जाएगी।”
लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों ने निजी अल्ट्रासाउंड जांच की गुणवत्ता और विश्वसनीयता पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए हैं।
