रामपुर: शातिर महिलाएं बाजार में लगा रहीं लोगों को चूना

रामपुर: बाजार में लगे एक ठेले से दो महिलाओं का सामान चुराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर  तेजी से वायरल हो रहा है। कोतवाली थाना क्षेत्र के बाजार नसरुल्लाह खां में एक व्यक्ति सड़क किनारे ठेला लगाकर सामान बेच रहा है। उस ठेले पर कुछ महिलाएं खरीदारी कर रही हैं।

इस बीच भीड़ में से आकर दो महिलाएं ठेले पर पहुंच गईं। एक महिला ने ठेले वाले को बातों में उलझा लिया। जबकि दूसरी महिला मौका पाकर सामान को चुराने के बाद कास्मेटिक का सामान थैले में रख रही हैं। जिसका वीडियो शनिवार सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े - Ballia News: कार्यालय में घुसकर अवर अभियंता से मारपीट, कर्मचारियों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग पर अड़े

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.