- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बाराबंकी
- बाराबंकी: पिकअप की टक्कर से ई-ऑटो चालक की मौत, सात सवारियां घायल
बाराबंकी: पिकअप की टक्कर से ई-ऑटो चालक की मौत, सात सवारियां घायल

बाराबंकी। जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार पिकअप ने सवारियों से भरे ई-ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें से पांच को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक संजीत की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार महिलाओं समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को सीएचसी रामनगर भेजा।
घायलों में मुन्नी देवी पत्नी जय प्रकाश, उनका 7 वर्षीय बेटा रितेश (निवासी भौका जवारीपुर), रीना पत्नी वृजेश (ग्राम हजरतपुर), शिवदेवी पत्नी आलोक (ग्राम कटियारा) और पिंकू यादव पुत्र मनोहर (ग्राम कुतलुपुर) शामिल हैं। बाद में उनकी गंभीर हालत देखते हुए पांचों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दो अन्य घायलों ने निजी अस्पताल में इलाज कराया है।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।