- Hindi News
- झारखंड
- Jharkhand News: रेलवे कर्मचारी की हत्या मामले में पत्नी गिरफ्तार, दो महीने से थी फरार
Jharkhand News: रेलवे कर्मचारी की हत्या मामले में पत्नी गिरफ्तार, दो महीने से थी फरार
रांची। चुटिया थाना क्षेत्र में रेलवे कर्मचारी शंकर मिश्रा की संदिग्ध मौत के मामले में करीब दो महीने बाद बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने शुक्रवार को उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया, जो घटना के बाद से लगातार फरार चल रही थी और अपनी लोकेशन बदलकर पुलिस को चकमा दे रही थी।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके से कई अहम साक्ष्य जुटाए। प्रारंभिक जांच में मृतक के पारिवारिक जीवन में तनाव और पत्नी के साथ विवाद की बातें सामने आईं। परिजनों की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने विभिन्न angles से जांच शुरू की थी।
जांच आगे बढ़ने पर पत्नी पर शक गहराता गया। पुलिस ने उसकी तलाश के लिए कई टीमें गठित कीं, लेकिन वह लगातार छिपती रही और अपनी लोकेशन बदलती रही। तकनीकी निगरानी और मानवीय प्रयासों के आधार पर आखिरकार शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही इस मामले में किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता की संभावना को भी खंगाला जा रहा है।
