Jharkhand News: रेलवे कर्मचारी की हत्या मामले में पत्नी गिरफ्तार, दो महीने से थी फरार

रांची। चुटिया थाना क्षेत्र में रेलवे कर्मचारी शंकर मिश्रा की संदिग्ध मौत के मामले में करीब दो महीने बाद बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने शुक्रवार को उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया, जो घटना के बाद से लगातार फरार चल रही थी और अपनी लोकेशन बदलकर पुलिस को चकमा दे रही थी।

19 सितंबर को शंकर मिश्रा का शव रेलवे कॉलोनी स्थित सरकारी क्वार्टर से संदिग्ध अवस्था में मिला था। मृतक की मां जितिया पर्व के लिए मायके गई थीं और घटना वाले दिन जब लौटीं तो मुख्य दरवाजा बंद मिला। पीछे के रास्ते से अंदर जाने पर उन्हें बेटे का शव कमरे में पड़ा मिला। शव पर कई गहरी चोटों के निशान थे, जो हत्या की ओर इशारा कर रहे थे।

सूचना के बाद पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके से कई अहम साक्ष्य जुटाए। प्रारंभिक जांच में मृतक के पारिवारिक जीवन में तनाव और पत्नी के साथ विवाद की बातें सामने आईं। परिजनों की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने विभिन्न angles से जांच शुरू की थी।

जांच आगे बढ़ने पर पत्नी पर शक गहराता गया। पुलिस ने उसकी तलाश के लिए कई टीमें गठित कीं, लेकिन वह लगातार छिपती रही और अपनी लोकेशन बदलती रही। तकनीकी निगरानी और मानवीय प्रयासों के आधार पर आखिरकार शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही इस मामले में किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता की संभावना को भी खंगाला जा रहा है।

खबरें और भी हैं

Latest News

यूपी में दर्दनाक हादसा: गंगा एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से दो दोस्तों की मौत, पार्टी में शामिल होने जा रहे थे दोनों यूपी में दर्दनाक हादसा: गंगा एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से दो दोस्तों की मौत, पार्टी में शामिल होने जा रहे थे दोनों
Bulandshahr News: बक्सर निवासी सतीश (32) और उनके मित्र केशव (25) की जनपद बुलंदशहर में गंगा एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क...
बलिया: पदयात्रा के साथ ‘फेफना खेल महोत्सव’ का भव्य शुभारंभ, हजारों लोगों ने लिया हिस्सा
Jharkhand News: रेलवे कर्मचारी की हत्या मामले में पत्नी गिरफ्तार, दो महीने से थी फरार
Ballia Education: सीबीएसई से सीनियर सेकेंडरी की मान्यता मिलते ही बैरिया क्षेत्र का पहला विद्यालय बना मां मालती देवी मेमोरियल स्कूल, चकिया
बरेली: पति और बेटे को छोड़ जिम ट्रेनर के साथ रह रही विवाहिता, लोकेशन मिलते ही परिजनों का हंगामा, सड़क पर जाम, पुलिस ने हालात किए काबू
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.