Mahakumbh Stampede: अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, श्रद्धालुओं से की यह अपील

लखनऊ। प्रयागराज में 13 जनवरी से जारी महाकुंभ मेले के दौरान बुधवार तड़के मौनी अमावस्या पर करोड़ों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच भगदड़ जैसी स्थिति बनने से कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए घायलों के इलाज के समुचित इंतजाम की मांग की।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच X पर लिखा, "महाकुंभ में अव्यवस्था के चलते हुए हादसे की खबर बेहद दुखद है। श्रद्धालुओं के हताहत होने से मन व्यथित है। दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि।" उन्होंने सरकार से अपील की कि गंभीर रूप से घायलों को एयर एंबुलेंस के जरिए सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों तक पहुंचाकर तुरंत इलाज उपलब्ध कराया जाए। साथ ही, मृतकों के शवों को शीघ्र चिन्हित कर उनके परिजनों को सौंपने और उन्हें उनके निवास स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए।

यह भी पढ़े - Sitapur News: बारात में आए हरदोई के परिवार को बाइक ने मारी टक्कर, बुजुर्ग की मौत, तीन घायल

अखिलेश यादव ने सरकार से मांग की कि बिछड़े हुए श्रद्धालुओं को मिलाने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं और निगरानी बढ़ाने के लिए हेलीकॉप्टर का उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन को राहत कार्यों के साथ-साथ 'मौनी अमावस्या के शाही स्नान' को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने पर ध्यान देना चाहिए।

सपा अध्यक्ष ने श्रद्धालुओं से भी संयम बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, "हम सभी से आग्रह करते हैं कि इस कठिन समय में धैर्य रखें और शांतिपूर्वक अपनी तीर्थयात्रा पूरी करें।" उन्होंने सरकार को सुझाव दिया कि आज की घटना से सीख लेते हुए श्रद्धालुओं के ठहरने, भोजन-पानी और अन्य सुविधाओं के लिए अतिरिक्त प्रबंध किए जाएं।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.