प्रतापगढ़ : प्राइमरी शिक्षक बताकर शादी का झांसा, युवती से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कोहड़ौर/प्रतापगढ़। स्वयं को प्राइमरी स्कूल का शिक्षक बताकर युवती से नजदीकियां बढ़ाने और शादी का झांसा देकर ठगी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान महेश यादव के रूप में हुई है, जो जनपद अमेठी के रामगंज क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव का निवासी बताया गया है।

पुलिस के अनुसार, कोहड़ौर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से 24 नवंबर को बाइक सवार युवक ने रास्ता पूछने के बहाने संपर्क किया। इलाके से अनजान होने की बात कहकर उसने युवती से लिफ्ट ली। रास्ते में खुद को प्राइमरी स्कूल का शिक्षक बताते हुए उसने युवती से मोबाइल नंबर ले लिया, जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई।

यह भी पढ़े - बलिया में प्राथमिक शिक्षक संघ ने TET मुद्दे पर भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल का किया सम्मान

बातचीत आगे बढ़ी तो युवक ने खुद को शादी के लिए इच्छुक बताया। आपसी सहमति के बाद परिजनों के बीच भी बातचीत हुई और शादी तय होने की बात कही जाने लगी। दिसंबर माह में युवक ने अपना मोबाइल खराब होने का बहाना बनाकर युवती को कोहड़ौर बाजार बुलाया और उसका मोबाइल लेकर नया फोन फाइनेंस करवा लिया।

इतना ही नहीं, कुछ दिनों बाद उसने मामा की बीमारी का हवाला देकर युवती और उसके परिजनों से 33 हजार रुपये भी ले लिए। इसके बाद एक सप्ताह बीतने पर युवती के पास फोन आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को “अनिल सरोज का पिता” बताते हुए कहा कि अनिल की दुर्घटना में मौत हो गई है और अंतिम संस्कार के लिए पांच हजार रुपये भेजे जाएं।

युवती ने आवाज पहचान ली और समझ गई कि फोन करने वाला वही युवक है। इसके तुरंत बाद आरोपी ने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। ठगी का अहसास होने पर पीड़िता ने रविवार को थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

कोहड़ौर थाना प्रभारी धनंजय राय ने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी महेश यादव को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार को उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.