पीलीभीत:  क्या आपका नमक खाने लायक है...? जानिए अफसर क्यों लेने पहुंचे सैंपल

पीलीभीत। गुणवत्ताविहीन नमक की बड़े पैमाने पर जनपद में सप्लाई की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अमला संजीदा हुआ।  डीएम के निर्देश पर एसडीएम की अगुवाई में टीम मंडी समिति के पास स्थित एक दुकान पर पहुंची। वहां मौजूद स्वागत नमक को चेक किया और फिर संदेह होने पर उसका सैंपल लिया गया है। जिसे जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। टीम की कार्रवाई से  खलबली मची रही।

बता दें कि जनपद में नमक का खेल लंबे समय से चल रहा है। नमक की गुणवत्ता पर भी सवाल उठते रहे हैं। अभी बीते दिनों दो दिग्गजों के करीबियों के बीच भी नमक सप्लाई को लेकर अनबन उजागर हुई थी। हालांकि बाद में इसकी सुलह करा दी गई थी। इसी बीच जनपद में गुणवत्ताविहीन नमक की सप्लाई से जुड़ी एक सूचना प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंची। जिसमें बताया गया कि शहर के अलावा ग्रामीण अंचलों में भी इसकी बड़े पैमाने पर सप्लाई की जा रही है। आरोप था कि नमक में काले दाने भी दिखाई देते हैं।  इसे गंभीरता से लेते हुए रविवार दोपहर को एसडीएम महिपाल सिंह की अगुवाई में एफएसडीए   (फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन)टीम ने मंडी समिति गेट पर स्थित एक दुकान पर पहुंची। यहां भारी मात्रा में स्वागत नमक का स्टॉक रखा था। इसके बाद टीम ने पहले नमक को देखा और फिर संदेह होने पर इसका नमूना जांच के लिए लिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी शांतनु कुमार की ओर से लिए गए सैंपल की कार्रवाई की गई।  बता  दें कि इस क्षेत्र में कई नमक की दुकानें हैं।  एक दुकान से सैंपल लिए जाने के बाद खलबली मची रही। कुछ तो अपनी दुकान के शटर गिराकर भी निकल गए थे।

यह भी पढ़े - बलिया में ‘ज्ञान पोस्ट’ सेवा शुरू, छात्रों और शिक्षकों को मिलेगा सस्ता व सुरक्षित डाक विकल्प

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.